करेले के ये फायदे जानेंगे, तो उसे देख कभी नहीं बनाएंगे मुंह! इन गंभीर बीमारियों से बचाता है
Advertisement

करेले के ये फायदे जानेंगे, तो उसे देख कभी नहीं बनाएंगे मुंह! इन गंभीर बीमारियों से बचाता है

Benefits of Bitter Gourd: एक्सपर्ट्स का कहना है कि पथरी की बीमारी में करेले का जूस बेहद काम आता है. इसका रस पीने से पथरी में आराम मिलता है...

करेले के ये फायदे जानेंगे, तो उसे देख कभी नहीं बनाएंगे मुंह! इन गंभीर बीमारियों से बचाता है

Benefits of Bitter Gourd: करेला वैसे तो खाने में कड़वा होता है, लेकिन फायदे भरपूर हैं. कई ऐसी गंभीर बीमारियां हैं, जिन्हें रोकने के लिए करेला काफी लाभदायक बताया जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं कड़वे करेले के मीठे फायदे...

1. पथरी की बीमारी में आता है काम
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पथरी की बीमारी में करेले का जूस बेहद काम आता है. इसका रस पीने से पथरी में आराम मिलता है. 

2. घुटने के दर्द में भी लाभदायक
कहा जाता है कि करेले को आग में भूनकर उसे मसल दें और फिर रूई में लपेट कर घुटनों पर बांध लें, इससे दर्द में काफी आराम मिलता है. 

3. घाव भी करता है ठीक
करेले की जड़ को पीस लें और फिर उसे घाव पर लगाएं. इससे घाव पक जाता है और उसका मवाद निकल जाता है. ऐसा करने से घाव जल्दी ठीक होता है. जड़ न मिलने पर आप इसकी पत्ती से भी यह काम कर सकते हैं. बस आपको पत्तियां पीसकर उसे घाव पर लगाना होगा और उसपर पट्टी बांधनी होगी. इससे भी फोड़ा पक जाएगा और पस निकल जाएगा.

4. सिरदर्द में भी करता है फायदा
बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि करेला सिरदर्द में भी फायदा करता है. करेले की ताजी पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाने से सिर दर्द में आराम मिलता है.

WATCH LIVE TV

Trending news