Current Affairs Question: '1064' भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाले राज्य कौन सा है? जानें कई जरूरी सवालों के जवाब
Advertisement

Current Affairs Question: '1064' भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाले राज्य कौन सा है? जानें कई जरूरी सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं में देश-विदेश में हो रही हलचल से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं.करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आज आपके लिए कुछ खास सवालों के जवाब लेकर आए हैं,

Current Affairs Question: '1064' भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाले राज्य कौन सा है? जानें कई जरूरी सवालों के जवाब

Current Affair Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं में देश-विदेश में हो रही हलचल से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इन सबको याद रख पाना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होता. सभी सवालों के जवाब याद करने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. आपकी इस समस्या से निजात दिलाने करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आज आपके लिए कुछ खास सवालों के जवाब लेकर आए हैं, जो आपके सिलेक्शन के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. 

Current Affairs Questions: रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण की शुरूआत कहां हुई? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब

सवाल: किस राज्य का जामताड़ा जिला हर गांव में पुस्तकालय वाला पहला जिला बना है?

जवाब: झारखण्ड

सवाल: 'द सिख हिस्ट्री ऑफ ईस्ट इंडिया' पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
जवाब: नवीन पटनायक

सवाल: 'विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस' कब मनाया जाता है ?
जवाब: 26 अप्रैल

सवाल: हाल ही में किस राज्य ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मानाने की घोषणा की है ?
जवाब: तमिलनाडु

सवाल: पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री के रूप में किसने भाग लिया है ?
जवाब: भारत

Current Affairs Questions:दीपक पुनिया ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? जानें ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब

सवाल: किस देश में बर्ड फ्लू के एच3एन8 (H3N8) स्ट्रेन के साथ पहला मानव संक्रमण दर्ज किया गया है?

जवाब:  चीन

सवाल: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है?
जवाब: ट्विटर

सवाल: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया?
जवाब: गुजरात

सवाल: किस संस्थान ने दुनिया का पहला वन्यजीव संरक्षण बांड (Wildlife Conservation Bond) जारी किया है?
जवाब:  विश्व बैंक

सवाल: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने '1064' भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप लांच किया है ?
जवाब: उत्तराखंड

Zee UP/UK

Trending news