Deepesh Bhan Death: 'भाभी जी घर पर हैं'' (Bhabhi ji Ghar Par Hain) जैसे टीवी के चर्चित सीरियल में मलखान के किरदार से हंसाने वाले दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया. वह शो में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की भाषा में डायलॉग बोलकर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते थे.
Trending Photos
Deepsh Bhan Died:''भाभी जी घर पर हैं'' (Bhabhi ji Ghar Par Hain) जैसे टीवी के सबसे चर्चित सीरियल में मलखान (Malkhan) के किरदार से आपको गुदगुदाने वाले एक्टर दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया. 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महस 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश बघेल सुबह क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर गए थे. जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, अभी उनकी मौत का कारण साफ नहीं हो सका है.
अपने किरदार से दीपेश हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देते थे. उनकी मौत से हर कोई दुखी है. उनकी को-एक्टर चारू मलिक ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह कई सीरियल में काम कर चुके हैं. लेकिन उनको ''भाभी जी घर पर हैं' सीरियल से खास पहचान मिली. इसमें उनके द्वारा किया गया मलखान का किरदार हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देता था. शो में चाय की टपरी पर उनके द्वारा की जाने वाली हरकतें हर किसी को लोटपोट कर देती थीं.
दीपेश भान ने 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में बेहद रोचक ही मलखान का किरदार निभाया. जिसमें उनकी देसी भाषा में बोले डायलॉग के लोग मुरीद हो जाते. वह शो में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की भाषा में डायलॉग बोलकर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस भाषा को दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थे, तब उन्होंने इस भाषा को वहां के दोस्तों से सीखा.
बता दें, की दिल्ली में पले-बढ़े दीपेश भान को बचपन से एक्टिंग का शौक था. उन्होंने स्कूल टाइम से ही अभिनय में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. दिल्ली में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया.