सीतापुर में एक हफ्ते में धर्मांतरण के 8 मामलों से हड़कंप, कौन है हिन्दुओं को ईसाई बनाने वाले पादरी डेविड अस्थाना जिसकी पुलिस को तलाश
Advertisement

सीतापुर में एक हफ्ते में धर्मांतरण के 8 मामलों से हड़कंप, कौन है हिन्दुओं को ईसाई बनाने वाले पादरी डेविड अस्थाना जिसकी पुलिस को तलाश

Sitapur: पुलिस ने सदरपुर के शहबाजपुर में मतांतरण कार्यक्रम आयोजक डेविड अस्थाना की कुंडली खंगाली तो कई भेद सामने आए हैं.... जांच में अलग-अलग देशों से फंडिंग की बात भी ....

 

सीतापुर में एक हफ्ते में धर्मांतरण के 8 मामलों से हड़कंप, कौन है हिन्दुओं को ईसाई बनाने वाले पादरी डेविड अस्थाना जिसकी पुलिस को तलाश

राजकुमार दीक्षित/ सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में आठ दिन में मतांतरण के आठ मामले में सामने आए हैं. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने मामलों में 37 आरोपितों पर केस दर्ज किया है. अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.  आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. 

खंगाली गई डेविड अस्थाना की कुंडली
सदरपुर के शहबाजपुर में मतांतरण कार्यक्रम के आयोजक डेविड अस्थाना की कुंडली जब पुलिस ने खंगाली तो कई बात सामने आईं. जांच में अलग-अलग देशों से फंडिंग की बात भी पता चली है. बता दें कि जनपद में मतांतरण का पहला मामला 18 दिसंबर रविवार को सदरपुर के शहबाजपुर से सामने आया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पहुंची.  पुलिस ने आयोजक डेविड अस्थाना, उसकी पत्नी रोहिणी और चार ब्राजीली नागरिकों समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया था.

मामले में 17 आरोपितों पर केस दर्ज 
सकरन के सैदापुर में सोमवार को मतांतरण का मामला सामने आया.  हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजा.  हिंदू संगठनों की शिकायत पर शुक्रवार को तंबौर पुलिस चकपुरवा निवासी मायाराम के घर पहुंची. मतांतरण की बात भी पिता ने स्वीकार की. लहरपुर पुलिस ने रेउसा के खुरवलिया निवासी गोवर्धन और लखीमपुर के ईसानगर थाने के पकरियापुरवा गांव के विनोद पर केस दर्ज किया. शनिवार को थानगांव पुलिस ने लोनियनपुरवा निवासी पिता रामसागर और पुत्र शिवसिंह पर मतांतरण का केस दर्ज किया. क्रिसमस पर तालगांव के लश्करपुर, रामपुर मथुरा के बगस्ती और मिश्रिख के गउवापुर में मतांतरण कार्यक्रम आयोजित किए गए.  मामले में 17 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है.

धर्मांतरण पर कार्रवाई
यूपी के सीतापुर में धर्मांतरण मामले में एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया अब तक 8 मुकदमे दर्ज किए गए है. 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. शिक्षा मंत्री मनीष अस्थाना सहित कई आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. डेविड अस्थाना के बैंक के अकाउंट की डिटेल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. किन-किन जगहों से फंडिंग हो रही थी यह सभी बातें विवेचना में सम्मिलित कराई जा रही है. सदरपुर थाना क्षेत्र मेजो धर्मांतरण का केस आया था उसने पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. वहीं इस मामले में पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है.

Banda road accident: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, भतीजे की हालत गंभीर, धान की बिक्री कर लौट रहे थे घर
 

 

Trending news