Bank: कई सारे बैंकों में खोल रखा है खाता, तो फटाफट कर लें बंद, नहीं तो हो जाएगा नुकसान!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1107898

Bank: कई सारे बैंकों में खोल रखा है खाता, तो फटाफट कर लें बंद, नहीं तो हो जाएगा नुकसान!

कई सारे बैंकों में अकाउंट रखने वालों के लिए ये खबर खास हो सकती है. अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंकों में अपना खाता ओपन कर रखा है, तो फटाफट इसे बंद कर लें. कई सारे बैंक में खाता रखने वालों को तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Bank: कई सारे बैंकों में खोल रखा है खाता, तो फटाफट कर लें बंद, नहीं तो हो जाएगा नुकसान!

Bank Account: कई सारे बैंकों में अकाउंट रखने वालों के लिए ये खबर खास हो सकती है. अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंकों में अपना खाता ओपन कर रखा है, तो फटाफट इसे बंद कर लें. कई सारे बैंक में खाता रखने वालों को तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको इस वजह से नुकसान भी हो सकते हैं. 

Aadhaar Update: इस तरीके से कभी खराब नहीं होगा आपका आधार कार्ड! लगेंगे बस 50 रुपये

फाइनेंशियल नुकसान
एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट रखने से आपको कई तरह के फाइनेंशियल नुकसान का सामना करना पड़ता है. अगर आप एक्सपर्ट की राय लेंगे, तो एक्सपर्ट भी निवेश और आईटीआर के लिए सिंगल अकाउंट रखने की सलाह देते हैं. 

 बाराबंकी में बोले असदुद्दीन ओवैसी: हमने देश का नमक खाया है या मोदी का ?

आपके साथ हो सकता है फ्रॉड
बता दें, कई सारे खाते ओपन रखने पर आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना भी बढ़ सकती है. अगर खाता ओपन भी है, तो लगातार आपको ट्रांजेक्शन करते रहना चाहिए. अगर आप अपने खाते से ट्रांजेक्शन नहीं करेंगे तो वह खाता इनएक्टिव हो जाएगा और बाद में खाता इनऑपरेटिव में बदल जाता है.

कहीं टॉयलेट फ्लश करने पर, तो कहीं नहीं करने पर मिलती है सजा, इन देशों में है अजीबोगरीब कानून!

मिनिमम बैलेंस होना जरूरी
अगर आपके भी कई सारे बैंकों में खाता है, तो आपको बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस चार्ज का भी भुगतान करना होता है. ऐसा नहीं करने से आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है, जिसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. ऐसे में सभी खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखना चाहिए. 

देने पड़ सकते हैं चार्ज
एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट रखने पर आपको कई चीजों का ध्यान पड़ता है. जैसे- मेंटेनेंस चार्ज, सर्विस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड चार्ज समेत कई चार्ज का पेयमेंट करना होता है. ऐसे में आप अगर एक खाता खोलते हैं, तो आपको सिर्फ एक बैंक के ही चार्ज देने पड़ेगें.

जल्द बंद कर दें फालतू खाते
फर्जी चीजों से बचने के लिए आपको अपने फालतू सभी खातों को बंद कर देंना चाहिए.  जिससे आपको इन तमाम तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दें,  अपने खाते को बंद करने के लिए बैंक की ब्रांच से अकाउंट क्लोजर फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद आपका खाता बंद हो जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news