Trending Photos
गौरव श्रीवास्तव/इटावा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav 2022) में भगवान श्री कृष्ण (Lord Sri krishna) की एंट्री ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सपने मे भगवान श्री कृष्ण आ रहे हैं तो भाजपा शिवप्रसाद यादव (Shiv prasad Yadav) से साक्षात रूबरू हो रहे हैं. भगवान श्री कृष्ण के ही निर्देश पर वे सपा प्रमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लडने को तैयार हैं.
अखिलेश के सामने चुनाव लड़ने को तैयार
पत्रकारों से वार्ता में भाजपा नेता शिव प्रसाद यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में कानुपर आगरा और झांसी मंडल की किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो वो वो उसी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने दावा किया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जी ने घोषणा की थी कि भगवान कृष्ण उनके सपने में आकर कहते हैं कि उनके पिता जहां-जहां से चुनाव लड़ चुके हैं वो उनमें से किसी से सीट से चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों के सवालों के जबाब मे उन्होने कहा कि वैसे तो उन्होने औरैया की बिधूना विधान सभा सीट से दावेदारी की हुई है लेकिन इसके बावजूद भी सपा प्रमुख के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हैं.
यात्री कृपया ध्यान दें: अब रेल यात्रा होगी महंगी, यात्रियों से वसूले जाएंगे इतने रुपये
उनके सपने में भी आए भगवान कृष्ण
यादव ने कहा कि जैसे अखिलेश यादव को भगवान कृष्ण सपने में आकर कह रहे है कि सपा की सरकार बन रही है वैसे है भगवान ने उन्हें जगाकर कर कहा है कि तुम चुप मत बैठो, उत्तर प्रदेश को दंगों, गुंडों, नंगों, भूमाफियाओं, अपहरणकर्ताओं से बचना है इसलिये जरूरी है कि तुम चुनाव लड़ने की घोषणा करो.
यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज, ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
मुलायम सिंह के लिए कही ये बात
साल 2009 में इटावा की भरथना विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके शिव प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश को अत्याचारी सरकार से बचाना है तो बीजेपी सरकार बनानी होगी. 2007 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वो 2007 में सपा सरकार रहते हुए और मुलायम सिंह यादव जी को मुख्यमंत्री रहते हुए हार की कगार पर खड़ा कर दिया था. मुलायम सिंह यादव जिलाधिकारी के बल पर चुनाव जीते थे. 2007 में भरथना विधानसभा से सपा मुखिया अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को हार के कगार पर दिया था तो अखिलेश यादव क्या है.
WATCH LIVE TV