बीते 23 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसी के साथ केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था...
Trending Photos
अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही फैजाबाद स्टेशन को अयोध्या कैंट नाम देने का एलान कर दिया था. अब आधिकारिक तौर पर इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसी के साथ फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट हो गया है. प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से इस अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना की प्रति सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है.
केंद्र सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव
बता दें, बीते 23 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसी के साथ केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था. माना जा रहा है कि यूपी 2022 विधानसभा चुनाव से यह बीजेपी का एक बड़ा कदम है. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलने से पहले इतिहास के बड़े लोगों के नाम पर सड़क, स्टेशन और कई जगहों के नाम रखे हैं.
NEET 2021 Results: टॉप-5 में यूपी के 3 बच्चे शामिल, दिवाली से पहले ही घरों में जश्न का माहौल
2018 में जिला फैजाबाद का भी नाम बदला गया था
जानकारी के लिए बता दें, सांसद लल्लू सिंह ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था कि फैजाबाद जंक्शन का नाम चेंज कर अयोध्या के नाम पर रखा जाए. गौरतलब है कि योगी सराकर साल 2018 में फैजाबाद का नाम अयोध्या जनपद करने की घोषणा की थी. इसके बाद 6 नवंबर 2018 को सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट ने जिला फैजाबाद का नाम बदलकर जिला अयोध्या कर दिया गया था. वहीं, जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गई थी.
WATCH LIVE TV