बात करें शुभम अग्रवाल की तो मेरठ के ज्वाला नगर निवासी शुभम ने पहले अटेंप्ट में 5वीं रैंक लाकर मेरठ के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यह मेरठ की अब तक की यह सर्वश्रेष्ठ रैंक है...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमन कुमार त्रिपाठी, शुभम अग्रवाल और दीपक साहू ने इस साल दिवाली पर अपने-अपने घरों के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. सोमवारी रात जारी हुए नीट-यूजी रिजल्ट में अमन त्रिपाठी, शुभम अग्रवाल और दीपक साहू टॉप-5 रैंकर्स में शामिल हैं.
PM Kisan Yojana: पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं पीएम किसान योजना से सालाना 6 हजार रुपये? जानिए नियम
उत्तर प्रदेश के 3 लाल टॉप-5 में
अमन 720 में से 716 मार्क्स स्कोर कर चौथी रैंक पर हैं. वहीं, दीपक साहू और शुभन अग्रवाल दोनों के स्कोर 715 हैं, और दोनों ने पांचवीं रैंक हासिल की है.
बताई अपनी सफलता की वजह
बात करें शुभम अग्रवाल की तो मेरठ के ज्वाला नगर निवासी शुभम ने पहले अटेंप्ट में 5वीं रैंक लाकर मेरठ के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यह मेरठ की अब तक की यह सर्वश्रेष्ठ रैंक है. शुभम का कहना है कि वह हर रोज 6-7 घंटे पढ़ते थे. लेकिन, इतनी अच्छी रैंक की उम्मीद नहीं की थी. बताया जा रहा है कि बेटे की इस अचीवमेंट पर पूरा परिवार जश्न मना रहा है.
UP के युवा बनवा लें अपना वोटर कार्ड, 30 नवंबर है आखिरी मौका, जानें पूरा प्रोसेस
केमेस्ट्री-बायोलॉजी में फुल मार्क्स
फिजिक्स और केमेस्ट्री के सेक्शन 180 मार्क्स के होत हैं, जिसमें शुभम ने फिजिक्स में 175 और केमेस्ट्री में पूरे 180 अंक हासिल किए. वहीं, 360 मार्क्स के बायोलॉजी में भी शुभम के फुल मार्क्स आए. बता दें, शुभम के पिता विपिन गुप्ता मेडिकल स्टोर चलाते हैं और मां गृहिणी हैं. अनरेजिस्टर्ड कैटेगरी में शुभम की ऑल इंडिया पांचवीं रैंक है.
टारगेट लर्निंग करते थे अमन
वहीं, ऑल इंडिया चौथी रैंक लाने वाले अमन त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि वह भी इस रैंक की उम्मीद नहीं कर रहे थे. अमन का कहना है कि उन्होंने कभी घंटों बैठकर पढ़ाई नहीं की, लेकिन अपना टारगेट बनाकर चलते थे और रोजाना उसे अचीव करते थे.
यूपी टीजीटी 2021: चयनित अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन की सूची जारी
इन बच्चों ने भी रोशन किया प्रदेश का नाम
जानकारी के लिए बता दें, ऑल इंडिया रैंक 54 यूपी की भव्या गोयल टॉप-20 फीमेल रैंकर्स में से एक हैं. वहीं, रितु प्रजापति PWD कैटेगरी में टॉप-10 फीमेल में शामिल हैं.
WATCH LIVE TV