Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, 6 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1760651

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, 6 घायल

यूपी के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो कार आपस में भिड़ गईं. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, 6 घायल

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो कार आपस में भिड़ गईं. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. यूपीडा व कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

आज दोपहर फ़िरोज़ाबाद जिले के मत्सेना थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सिराज और टाटा सफारी कार में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल पहुंचते वक्त रास्ते में दम तोड़ा. वहीं, इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. यूपीडा अधिकारी के मुताबिक यह हादसा एक कार सियाज, जिसे चालक विनय यादव जो बनर्जी नगर बाईपास रोड मैनपुरी का रहने वाला चला रहा था. साथ में दो व्यक्ति व एक महिला बैठे थे. कार में कुल 4 लोग थे. 

अचानक कार जंप कर मिडिल डिवाइडर तोड़ती हुई आरएचएस के ओवरटेकिंग लाइन पर आ गई. तभी लखनऊ के तरफ से आ रही टाटा सफारी कार जिसमें प्रशांत तिवारी निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली साथ तीन पुरूष व दो महिलाएं कुल 6 व्यक्ति थे, से टकरा गई. जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. तथा सियाज कार के तीन व्यक्तियों की मृत्यु मौके पर ही हो गई एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसने रास्ते में दम तोड़ा. टाटा सफारी के सभी व्यक्ति घायल हुए हैं. 

सूचना पर यूपीडा व थाना प्रभारी नसीरपुर एवं मटसेना मय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. वहीं यूपीडा और आर एन सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रथम आगरा,ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेजा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला जिला अस्पताल भेजा गया है. क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी ने घटना की पूरी जानकारी दी.

Trending news