अब तक नहीं बना एफएनजी हाइवे, बिल्डर कर रहे धड़ल्ले से फ्लैट सेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069884

अब तक नहीं बना एफएनजी हाइवे, बिल्डर कर रहे धड़ल्ले से फ्लैट सेल

एफएनजी के नाम पर कई बिल्डर्स यहां लाखों फ्लैट बेच रहे हैं. ग्राहक भी एफएनजी बनता देख यह मुंह मांगी कीतम पर फ्लैट खरीद रहे हैं. कई ग्राहक तो ऐसे हैं जिन्होंने एफएनजी के बनने की जानकारी मिलते ही महंगी कीमतों पर ही फ्लैट खरीद लिए थे, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ इंतजार ही करना पड़ रहा है.

अब तक नहीं बना एफएनजी हाइवे, बिल्डर कर रहे धड़ल्ले से फ्लैट सेल

नोएडा: दिल्ली एनसीआर के 3 बड़े शहर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद 7 साल से एफएनजी (Faridabad-Noida-Ghaziabad) हाइवे का इंतजार कर रहे हैं. ताकि एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए उनका सफर आसान हो सके. घंटो का सफर कुछ ही समय में तय किया जा सके. नोएडा से फरीदाबाद आने-जाने के लिए दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है. इसके अलावा कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है. गौरतलब है कि गाजियाबाद से नोएडा और फरीदाबाद के लिए बनने वाला एफएनजी (Faridabad-Noida-Ghaziabad) अब तक नहीं बन पाया है, लेकिन बिल्डर अभी से इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना? महिलाओं को मिलेंगे ये फायदे, जानें प्रोसेस

2015 में हो गया था निर्माण कार्य शुरू
एफएनजी के नाम पर कई बिल्डर्स यहां लाखों फ्लैट बेच रहे हैं. ग्राहक भी एफएनजी बनता देख यह मुंह मांगी कीतम पर फ्लैट खरीद रहे हैं. कई ग्राहक तो ऐसे हैं जिन्होंने एफएनजी के बनने की जानकारी मिलते ही महंगी कीमतों पर ही फ्लैट खरीद लिए थे, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ इंतजार ही करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक साल 2015 में ही इस एफएनजी की घोषणा कर दी गई थी, जिसके कुछ बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था.

 यूपी में कई रेलवे रूटों पर किया जा रहा विद्युतीकरण, जानें क्या होता है फायदा

इस रास्ते बनेगा FNG
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के पास नेशनल हाइवे 24 के पास छिजारसी कट से एफनजी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. वहीं नोएडा के सेक्टर-168 के पास यमुना के ऊपर पुल बनाने के साथ ही नोएडा के ही बड़े हिस्सों से लेकर हाइवे के लिए सड़क तैयार होनी थी. जो कि अभी तक नहीं बनाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद से फरीदाबाद तक बनने वाले एफएनजी हाइवे को सोहना गांव तक जोड़ा जाएगा. इसके लिए एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news