Free Scooty Scheme 2022: छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1123799

Free Scooty Scheme 2022: छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जानें पूरी डिटेल

Rani Lakshmibai Yojana: छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री स्कूटी स्कीम चलाई जाने वाली है. इस स्कीम का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना रखा गया है...

Free Scooty Scheme 2022: छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जानें पूरी डिटेल

Free Scooty Scheme 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोबारा सत्ता की कमान अपने हाथों में ले ली है. इसी के साथ यूपी सरकार अपने मैनिफेस्टो में किए गए वादों पर भी अमल करने की तैयारी में जुट गई है. इसी के तहत यूपी सरकार उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय जाने वाली सभी मेधावी छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी स्कीम 2022 को लागू करेगी. 

मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की स्कीम का यह प्वाइंट भाजपा के लोक संकल्प पत्र में भी शामिल था, जिस पर सरकार अब तेजी से काम कर रही है. हालांकि, आपको बता दें कि इस बार सरकार की ओर से उज्जवला योजना के तहत सभी ग्राहकों को होली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी तैयारी की जा रही है.

क्या हैं दूल्हा-दुल्हन के वो सात वचन,जिनसे शुरू होता है वैवाहिक जीवन? जानें उनका मतलब

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस स्कीम का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना है, जिसके तहत वे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. विश्वविद्यालय की सभी मेधावी छात्राओं के आंकड़ों को जुटाने के बाद सरकार अपने बजट के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत कार्य करेगी. यह भी माना जा रहा है की सरकार मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए इंटरमीडिएट यानी बारहवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंको को आधार बना सकती है. वहीं पीजी (पोस्ट ग्रैजुएशन) की छात्राओं के लिए उनके स्नातक (ग्रैजुएशन) के अंकों को आधार बनाया जा सकता है. 

बता दें कि इससे पहले इस तरह की योजना राजस्थान सरकार द्वारा वहां की छात्राओं के लिए भी लागू की गई है. देवनारायण स्कूटी योजना 2022 के तहत वहां की छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाती है, जिसके लिए छात्राओं को बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य होता है.

WATCH LIVE TV

Trending news