UP School Time: केंद्रीय विद्यालय खुले, कब खुलेंगे यूपी के सरकारी और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2309449

UP School Time: केंद्रीय विद्यालय खुले, कब खुलेंगे यूपी के सरकारी और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल?

UP Schools Opening: लंबे समर वेकेशन के बाद यूपी में फिर से स्कूल खुल गए हैं. 21 जून को योग दिवस के दिन मेरठ में सबसे पहले पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खुले. वहीं, बुधवार से शहर के कुछ अन्य स्कूल भी खुल रहे हैं. 

UP Schools Opening

UP Schools Opening: लंबे समर वेकेशन के बाद स्कूलों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में धीरे-धीरे स्कूल बच्चों को बुला रहे हैं. 21 जून को योग दिवस के दिन ही सबसे पहले पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खुले. अब शहर के कुछ अन्य स्कूल भी खुल रहे हैं. सरकारी प्राइमरी स्कूल 28 जून से और माध्यमिक विद्यालय एक जुलाई को खुल रहे हैं. ज्यादातर शहरों में सीबीएसई स्कूल भी 1 जुलाई से खुल रहे हैं. जो स्कूल बुधवार खुल रहे हैं उनमें बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल का नाम शामिल है. 

1 जुलाई से खुलेंगे ये स्कूल

28 जून से बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल खुलेगा. वहीं, एक जुलाई को खुलने वाले स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाएं, सोफिया गर्ल्स स्कूल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, केडी इंटरनेशनल स्कूल, द अध्ययन स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल, बीआइटी ग्लोबल स्कूल, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल का नाम शामिल है.

गर्मी को देखते हुए समय

दो जुलाई से आर्मी पब्लिक स्कूल, 3 जुलाई से सेंट मेरीज एकेडमी और सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल चार जुलाई से संचालित होंगे. अभी गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने का समय सुबह सात से साढ़े सात बजे तक और बंद होने का समय दोपहर एक से डेढ़ बजे तक रखा गया है.

ये रहेगा कुछ स्कूलों का समय

सेंट मेरीज एकेडमी : 7 से 1.10 बजे तक
सोफिया गर्ल्स स्कूल : 7.10 से 1.15 बजे तक
दीवान पब्लिक स्कूल : 7 से 1.10 बजे तक
केएल इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप : 7.20 से 1.30 बजे तक
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल : 8 से 2 बजे तक
द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
द अध्ययन स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
विद्या ग्लोबल स्कूल : 7.30 से 1130 बजे तक
बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल : 7.30 से 1.00 बजे तक
केडी इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.15 बजे तक

Trending news