Gonda BJP MP Brijbhshan Sharan Singh: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले तक हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज ठाकरे ने जो बयान दिए, बीजेपी लगातार उनका समर्थन कर रही थी. हालांकि, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ही उन्हें खुलेआम चुनौती दे दी है...
Trending Photos
अंबिकेश्वर पाण्डेय/गोंडा: गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय राज ठाकरे के विरोध में उतरे हुए हैं. इसी के साथ वह उत्तर भारत के लोगों को एकजुट करने में जुट गए हैं और जगह-जगह जनसभाएं-रैलियां कर रहे हैं. ऐसी ही एक जनसभा के दौरान भाजपा सांसद ने अपनी पुरानी यादें लोगों से साझा कीं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहला चुनाव लड़ा, तो गोंडा के एसपी ने उन्हें बुलाया और पूछा, 'तुम राजा साहब की मर्जी के बिना चुनाव लड़ोगे?' इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने भी सवाल किया, "क्यों, लोकतंत्र में ऐसा संभव नहीं है क्या?"
चंपावत उपचुनाव काउंटिंग: 13 राउंड में हो रही है गिनती, दोपहर तक नतीजे आएंगे सामने
एसपी ने कही थी एनकाउंटर करने की बात
इसके बाद बृजभूषण सिंह ने बताया कि गोंडा एसपी ने उन्हें गाली देते हुए कहा कि 'मान जाओ, वरना चौराहे पर तु्म्हारा एनकाउंटर कर दूंगा.' फिर सांसद ने भी उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया और कहा कि वह उल्टा एसपी का एनकाउंटर कर देंगे, वह भी अभी. इसके बाद वह जब स्कूटर से निकले तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
Major Movie Review: 26/11 के वीर की कहानी, कुर्सी पर बांध कर रखेगी यह फिल्म
बृजभूषण सिंह ने किया राज ठाकरे का विरोध
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले तक हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज ठाकरे ने जो बयान दिए, बीजेपी लगातार उनका समर्थन कर रही थी. हालांकि, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ही उन्हें खुलेआम चुनौती दे दी है. उन्होंने बीजेपी के समर्थन से हटकर साफतौर पर यह कह दिया कि वह राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे. बृजभूषण सिंह ने ठाकरे के विरोध को बीजेपी से अलग हटकर अपना निजी मामला बताया था.
WATCH LIVE TV