फतेहपुर कोतवाली में अवैध धर्मांतरण का मामला दर्ज हुआ है. फतेहपुर पुलिस प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स यूनिवर्सिटी पहुंची.
Trending Photos
Fatehpur:फतेहपुर कोतवाली में अवैध धर्मांतरण का मामला दर्ज हुआ है.फतेहपुर पुलिस प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स यूनिवर्सिटी पहुंची. शुआट्स यूनिवर्सिटी में नैनी पुलिस के साथ फतेहपुर पुलिस ने दबिश दी.धर्मांतरण के आरोपी शुआट्स के चांसलर, वाइस चांसलर और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी कराया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने पहुंची.करीब आधे घंटे तक छानबीन के बाद फतेहपुर पुलिस वापस लौट गई. इस दौरान चांसलर जेट्टी ए ओलिवर और वाइस चांसलर आरबी लाल के आवास पर दबिश दी गई. जब पुलिस वहां पहुंची तो आवास पर ताला बंद मिला सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड ही मिले.
पुलिस अन्य संभावित स्थानों पर भी दबिश करेगी.अवैध धर्मांतरण मामले में अप्रैल 2022 में फतेहपुर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था.जनवरी 2023 में भी कोतवाली फतेहपुर में अवैध धर्मांतरण मामले में 2 नए मामले दर्ज हुए हैं.शुआट्स के चांसलर, वाइस चांसलर और आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.फतेहपुर के हरिहरगंज स्थित इवेजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था.
15 अप्रैल 2022 को फतेहपुर के कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. साथ ही आरोपियों द्वारा नौकरी, शिक्षा और घर देने का वादा कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. जांच के दौरान सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के चांसलर डॉ जेट्टी ए ओलिवर, कुलपति बिशप राजेंद्र बी लाल और प्रशासनिक अधिकारी विनोद बी लाल की भूमिका सामने आई है.