गाजीपुर बॉर्डर पर टेंट में बैठकर की पढ़ाई, अब UP सरकार में बने अधिकारी, जानें कौन हैं इंद्रपाल सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1015230

गाजीपुर बॉर्डर पर टेंट में बैठकर की पढ़ाई, अब UP सरकार में बने अधिकारी, जानें कौन हैं इंद्रपाल सिंह

यूपी के कौशांबी जिले के रहने वाले इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान इंद्रपाल एक टेंट में बैठकर पढ़ाई किया करते थे.

फोटो क्रेडिट (Twitter)

गाजियाबाद: दिल्ली-यूपी के गॉजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर पिछले 11 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. यूपी गेट पर किसानों के आंदोलन के बीच से एक पॉजिटिव खबर सामने आई है. किसान आंदोलन में शामिल इंद्रपाल सिंह (Inderpal Singh) का चयन यूपीपीसीएस (UPPCS) में हो गया है. इंद्रपाल उत्तर प्रदेश सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर बन चुके हैं.

6 महीने तक की जमकर पढ़ाई 
यूपी के कौशांबी जिले के रहने वाले इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान इंद्रपाल एक टेंट में बैठकर पढ़ाई किया करते थे. उन्होंने 6 महीने से अधिक का समय टेंट में बिताया फिर यूपीपीसीएस के तहत उनका चयन हो गया. मार्च में इंटरव्यू होने के बाद जून में उन्होंने अपनी पोस्ट संभाल ली.फिलहाल वह दो साल के प्रोविजन पीरियड पर हैं, उसके बाद वह असिस्टेंट कमिश्नर बनेंगे.

अब किसान कानून को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक 
इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह अब सिस्टम का हिस्सा हैं. चयनित होने के बाद वह कभी आंदोलन में शामिल नहीं हुए.उन्होंने कहा कि पहले वह खुद तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इसके बाद इसके फायदे के बारे में बताएंगे. साथ ही सभी को जागरूक भी करेंगे. 

खाली समय में करते थे पढ़ाई 
इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे. लेकिन, हिंसक प्रदर्शन नहीं किया. इसके साथ यहां पर रहने के दौरान सिर्फ पढ़ाई की. इस दौरान यहां पर आने वाले बच्चों को भी पढ़ाया.

WATCH LIVE TV

Trending news