यात्रीगण ध्यान दें! अप्रैल से इन शहरों के लिए चलेंगी अनारक्षित स्पेशल दैनिक ट्रेनें, फटाफट चेक करें डिटेल
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें! अप्रैल से इन शहरों के लिए चलेंगी अनारक्षित स्पेशल दैनिक ट्रेनें, फटाफट चेक करें डिटेल

इंडियन रेलवे ने दैनिक यात्रियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 9 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. इन ट्रेनों का संचालन यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा. 

 

 

 

यात्रीगण ध्यान दें! अप्रैल से इन शहरों के लिए चलेंगी अनारक्षित स्पेशल दैनिक ट्रेनें, फटाफट चेक करें डिटेल

Indian Railways: ट्रेन से छोटे रूट पर सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने दैनिक यात्रियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 9 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. इन ट्रेनों का संचालन यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा. इससे डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

उत्तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. उनके अनुसार, यात्रियों की सुविधा के चलते रेलवे अलग-अलग गंतव्‍यों के लिए अनारक्षित ट्रेनों को संचालन करेगी, जो कि इस प्रकार है...
 
04378/04377 बरेली-अलीगढ़-बरेली
ट्रेन संख्या- 04378 बरेली-अलीगढ़ अनारक्षित स्‍पेशल- 1 अप्रैल से बरेली से हर दिन सुबह 9.05 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 2.50 बजे अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी. 
वापसी में ट्रेन संख्या- 04377 अलीगढ़-बरेली अनारक्षित स्‍पेशल -1 अप्रैल से अलीगढ़ जंक्शन से हर दिन शाम 5.45 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11.45 बजे बरेली पहुंचेगी.

यूपी के इस शहर की बात निरालीः फिरोजाबाद को क्यों कहा जाता है 'सुहागनगरी'? बहुत दिलचस्प है इसका किस्सा

ये ट्रेनें इन स्‍टेशनों पर ठहरेंगी
रामगंगा, बशारतगंज, निसोई, आंवला रेवती बहोड़ा, करेंगी, दबतरा, पुरवा खेड़ा, आसफ पुर, सिसरका, चन्‍दौसी जंक्शन, मझौला हाल्‍ट, बहजोई, पाठकपुर, धनारी, भकरौली, बबराला, राजघाट नरौरा, डिबाई, धरमपुर हॉल्‍ट, अतरौली रोड,गोधा, सुनानई  हॉल्‍ट, हरदुआगंज और मंजूरगढ़ी 

04379/04380 रोजा-बरेली-रोजा 
ट्रेन संख्या- 04379 रोजा-बरेली अनारक्षित स्‍पेशल- 2 अप्रैल से प्रतिदिन रोजा से सुबह 6.15 बजे निकलेगी करके उसी दिन सुबह 9 बजे बरेली पहुंचेगी. 
वापसी में ट्रेन संख्या- 04380 बरेली-रोजा अनारक्षित स्‍पेशल- 2 अप्रैल से हर दिन बरेली से शाम 6.50 बजे चलेगी और उसी दिन रात 10.05 बजे रोजा पहुंचेगी.

यूपी के इस शहर की बात निरालीः कड़ी मेहनत से तैयार होते है मूंज के आकर्षक उत्पाद, अमेठी को इसी से मिली नई पहचान

ये ट्रेनें इन स्‍टेशनों पर ठहरेंगी
शाहजहांपुर कच्‍छहरी हॉल्‍ट, शाहजहांपुर, बंथरा,बहादुरपुर, तिलहर, मीरानपुर कटरा, बिलपुर, तिसुआ, पीताम्‍बरपुर, रसुड़या और बरेली कैंट.

WATCH LIVE TV

Trending news