Indian railway Train mileage: ट्रेन को 1 किलोमीटर चलने में कितने लीटर लगता है डीजल? क्या आप जानते हैं रेल इंजन का माइलेज कितना होता है
Advertisement

Indian railway Train mileage: ट्रेन को 1 किलोमीटर चलने में कितने लीटर लगता है डीजल? क्या आप जानते हैं रेल इंजन का माइलेज कितना होता है

Indian railway Train mileage: अगर आपने गौर किया होगा कि एक इंजन कई बोगियों को खींचता हुआ नजर आता है, ऐसे में हो सकता है आपके मन में भी सवाल आया हो कि ट्रेन के इंजन को 1 किलोमीटर चलने में कितने लीटर डीजल लगता है. 

Indian railway Train mileage: ट्रेन को 1 किलोमीटर चलने में कितने लीटर लगता है डीजल? क्या आप जानते हैं रेल इंजन का माइलेज कितना होता है

Indian railway Train mileage: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में रोजना करोड़ों यात्री सफर करते हैं, यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. अगर आपने भी ट्रेन से सफर किया होगा तो गौर किया होगा कि एक इंजन कई बोगियों को खींचता हुआ नजर आता है, ऐसे में हो सकता है आपके मन में भी सवाल आया हो कि ट्रेन के इंजन को 1 किलोमीटर चलने में कितने लीटर डीजल लगता है. 

बाइक और कार का माइलेज पूछते लोगों को आपने खूब सुना होगा कि एक लीटर डीजल या पेट्रोल में यह कितने किलोमीटर चलती है लेकिन अगर बात ट्रेन के इंजन की के माइलेज की आए तो हो सकता है आप भी सही सोच में पड़ जाएं. आइए जानते हैं कि ट्रेन का माइलेज कितना होता है. बता दें कि ट्रेन का सही माइलेज बताना बेहद मुश्किल है क्योंकि यह फैक्टर्स और स्टैडर्ड पर निर्भर करता है. 

माइलेज के लिए ट्रेन के कोचों की संख्या, रूट, ट्रेन मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी, एक्सप्रेस या पैसेंजर जैसे फैक्टर्स शामिल हैं. अगर किसी ट्रेन में डिब्बों की संख्या कम होगी तो ट्रेन का माइलेज ज्यादा होगा. क्योंकि लोड कम होने का सीधा असर इंजन की पावर पर पड़ता है. इसके अलावा ट्रेन का ऊंचाई पर चढ़ना, कम और अधिक भार को खींचने और इंजन के पावर का भी असर माइलेज पर पड़ता है. डीजल इंजन वाली ट्रेनों का माइलेज घंटे के हिसाब से निकाला जाता है. 

सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना करें तो पैसेंजर ट्रेन में डीजल की ज्यादा खपत होती है, इसके पीछे इसका रूट में जगह-जगह ठहराव वजह है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन ट्रेनों में करीब 25 कोच होते हैं, उनमें 1 किलोमीटर चलने के लिए करीब 6 लीटर डीजल की जरूरत होती है. वहीं 12 डिब्बों वाली ट्रेन को एक किलोमीटर जाने में करीब 4.5 लीटर डीजल लगता है. 

Trending news