UP Election 2022: हरदोई में गरजे जितिन प्रसाद, क्षेत्रीय दलों को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1033044

UP Election 2022: हरदोई में गरजे जितिन प्रसाद, क्षेत्रीय दलों को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

जितिन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय दल कभी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकते. वह सिर्फ अपना भला कर सकते हैं. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां बन गई हैं. पार्टियां नहीं चंद लोग चलाते हैं और चंद लोग उसकी सुविधा भोगते हैं. बाकि जनता जो उनको बनाती है. वह ठगा हुआ महसूस करती है.

UP Election 2022: हरदोई में गरजे जितिन प्रसाद, क्षेत्रीय दलों को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने सोमवार को सवाजपुर कस्बे में दिव्यांग कर्मयोगी सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरण वितरित किए. असदुद्दीन ओवैसी के एनआरसी और सीएए को वापस न लेने पर लखनऊ को शाहीन बाग बना देने के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र के प्रति पूरी तरह समर्पित है और किसी भी व्यक्ति के धरना प्रदर्शन का स्वागत है. 

यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद से जब ओवैसी के एनआरसी और सीएए वापस नहीं होने पर लखनऊ को शाहीन बाग बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जैसा की आपने देखा है कि चाहे प्रधानमंत्री जी हो पूरी पार्टी हो और सरकार हो प्रदेश की भी, लोकतांत्रिक व्यवस्था में पूर्ण रूप से समर्पित है किसी को कितना भी धरना प्रदर्शन फलाना बाग, यह वाला बाग जो करना चाहे उन सब का स्वागत है. सरकार सब के प्रति संवेदनशील है. 

प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने आज सवायजपुर कस्बे में दिव्यांग कर्मयोगी सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री जी का यह कोई मामूली नेतृत्व नहीं है. यह जीवन में शायद ही किसी के एक बार आ जाए तो आ जाए और नेतृत्व क्यों ऐसा अनोखा है क्योंकि वह जनहित की जो समस्याएं हैं वह जनता के जन सहयोग से समाधान ढूंढने का एक रास्ता निकालते हैं. क्योंकि योजनाएं जो होती हैं. कोई मंत्री अगर दस्तख कर दें तो यह मत समझना कि सफल हो गई. क्योंकि जब तक जनसमर्थन ना हो आप लोगों का उसमें भागीदारी ना हो तब तक कोई योजना सफल नहीं होती.

पीएम मोदी की तारीफ 
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ऐसे ही नहीं इतनी ऊंचाइयों पर और इतने लोगों का विश्वास हासिल किया, क्योंकि आज वह विश्व के सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रधानमंत्री हैं. विश्व के, बहुतों के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन उनके पास इतना जनता का विश्वास और समर्थन हासिल नहीं है. 20 साल कोई कुर्सी पर रहे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री उस पर उंगली ना उठाएं यह बहुत बड़ी बात होती है.

देश में नहीं रह गए राष्ट्रीय दल 
जितिन प्रसाद ने दूसरे दलों पर हमला करते हुए कहा अन्य पार्टियां मैंने देखी है. बहुत करीब से और आज मैं कह सकता हूं कि अगर इस देश में कोई राष्ट्रीय दल बचा है ना तो वह सिर्फ एक ही है वह है भारतीय जनता पार्टी. बाकी कोई राष्ट्रीय दल नहीं रह गए. यह क्षेत्रीय दल जो है एक टाइम पर इसके नेता मजबूत  हुआ करते होंगे, मगर आज यह क्षेत्रीय दल व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द घूमने वाले दल हो गए हैं.

जनता ठगा हुआ महसूस करती है
उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोग उस व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द अपनी परिक्रमा करते हैं. यह आपको सोचना होगा बताना होगा कि क्षेत्रीय दल कभी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकते वह सिर्फ अपना भला कर सकते हैं. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां बन गई हैं. पार्टियां नहीं चंद लोग चलाते हैं और चंद लोग उसकी सुविधा भोगते हैं. बाकि जनता जो उनको बनाती है वह ठगा हुआ महसूस करती है.

WATCH LIVE TV

Trending news