LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी के बेटों की 7 करोड़ 51 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1405713

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी के बेटों की 7 करोड़ 51 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) में पीएम मोदी (PM Mdi) के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी छोटी दिवाली में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी के बेटों की 7 करोड़ 51 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 22 october 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. सीएम योगी ने दीपोत्सव को लेकर निर्देश दिए हैं. बद्रीनाथ से दिल्ली रवाना होंगे पीएम मोदी.अयोध्या दीपोत्सव को तैयारियां अंतिम चरण में हैं. धनतेरस आज, देश में धूम.बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

 

 

22 October 2022
21:26 PM

गैंगरेप की फर्जी कहानी बताने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने भेजा जेल
गाजियाबाद: नंदग्राम इलाके में गैंगरेप की फर्जी कहानी बताने की आरोपी महिला को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने दिल्ली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला को आज हिरासत में लिया. मामले में महिला के मित्र सहित 3 आरोपी शुक्रवार को जेल भेजे जा चुके हैं.

 

20:17 PM

फर्जी ID बना खुद को गृह मंत्रालय के अधिकारी का PRO बताने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद आजमगढ़ की पुलिस गृह मंत्रालय के फर्जी पीआरओ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पीआरओ की पहचान आलोक कुमार द्विवेदी जनपद मऊ के रहने वाले के रूप में की गई है. आरोपी आजमगढ़ के रोडवेज के पास खड़ा होकर अधिकारी को फोन पर दबाव बना रहा, लोगों से काम करवाने के बदले में पैसे की वसूली की मांग कर रहा. इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसके बाद मामले का खुलासा किया.

19:52 PM

मऊ: मुख्तार अंसारी के बेटों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों की 7 करोड़ 51 लाख 50 हज़ार की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उनके छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम दर्ज है. अचल संपत्ति सदर तहसील क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित है. यह अचल संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित की गई है. अचल संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए. धन के प्रयोग से निर्मित चल और अचल संपत्ति के विरुद्ध हुई कार्रवाई.

 

17:20 PM

सुल्तानपुर: पांच बच्चियों की डूबने से मौत
सुलतानपुर-मझुई नदी में पांच बच्चियों के डूबने से हड़कम्प. ग्रामीणों ने 4 बच्चियों का निकाला शव.एक बच्ची की अभी भी तलाश जारी. नहाते समय हुआ हादसा. हादसे से गांव में मचा कोहराम. मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के पेमापुर गांव की घटना.

 

17:06 PM

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा सहायक खंड में मिला शव. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस. शव को नहर से निकलवा कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस. नहर में मिला शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है.जामो थाना क्षेत्र के भोए का है मामला.

17:01 PM

देहरादून: सूर्यग्रहण पर बंद रहेंगे बदरीनाथ और केदरानाथ धाम मंदिर
25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के अवसर पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम मंदिर बंद रहेंगे. ग्रहण के बाद मंदिरों में शुद्धीकरण किया जाएगा. इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू होगी.

16:32 PM

बिजनौर मे एक साधु ने की दूसरे साधु की हत्या 
बिजनौर: श्मशान में रहने वाले एक बाबा की धारदार हथियार से वार करके हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के साथ रह रहे दूसरे बाबा ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की है. पुलिस ने इस घटना की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारोपी बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. 

16:17 PM

इटावा जीआरपी पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार 
इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के जरार गांव के रहने वाले 27 वर्षीय युवक संदीप को मोबाइल चोरी में गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आया यह चोर बड़ा ही शातिर किस्म का निकला, जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था. शातिर खुद महिलाओं के अंडरगारमेंट को पहन चोरी किए मोबाइल छुपा लेता था. जब पुलिस ने इसकी सघनता से चेकिंग की तोहोश फाख्ता हो गए. 

 

16:01 PM
15:52 PM
15:15 PM

महोबा: पुलिस ने लुटेरी अन्तरज्जीय गैंग का किया पर्दाफाश
महोबा शहर कोतवाली पुलिस के लिए लूट चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर, दो ट्राली, दो मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस लुटेरी गैंग के पकड़े जाने से पुलिस और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

14:32 PM

बांदा में दबंग ने अधेड़ को मारी गोली
बांदा में एक मामला सामने आया है, जहां पर अपने खिलाफ एक मामले में गवाह होने पर दबंग ने अधेड़ को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल अधेड़ को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

14:17 PM
14:13 PM

मैनपुरी में धनतेरस पर सजी दुकानें
मैनपुरी में धनतेरस के त्योहार को लेकर दुकानें सजी नजर आई हैं. धनतेरस पर बर्तनों और सोने चांदी की चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. कोरोना काल के बाद पहली बार दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है. इसको लेकर लोगों में उत्साह भी दिख रहा है. जहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया है तो वहीं ग्राहक भी जमकर खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. दुकानदारों ने भी इस बार पहले से बाजार अच्छा चलने की उम्मीद जताई है.

13:37 PM

UP में 5 हजार करोड़ की लागत का डेटा सेंटर तैयार, लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा (Noida) में बने पहले डाटा सेंटर (Data Center)  योट्टा डी - 1 का लोकार्पण 31 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करेंगे. तीन लाख वर्ग फिट में पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है डाटा सेंटर. पहली बिल्डिंग की क्षमता 5000 सर्वर रैंक की. डाटा सेंटर में कुल छह बिल्डिंग बनेंगी. 30 हजार सर्वर रैंक की होगी सभी की क्षमता

12:47 PM

#RozgarMela : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 75 हजार को बांटे नियुक्ति पत्र

12:46 PM

दीपावली धनतेरस के पहले रेलवे प्लेटफार्म टिकट महंगा

 

11:51 AM
11:49 AM

पीएम मोदी ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

दीपावली के पहले युवाओं को तोहफा देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Job) का नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) ऑनलाइन माध्यम से सौंपा. 

10:42 AM

उत्तराखंड परिवहन निगम ने परिवहन निगम के कार्मिकों के लिए खुशखबरी
उत्तराखंड परिवहन निगम ने परिवहन निगम के कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि दर में महंगाई भत्ता 34% किए जाने का निर्णय लिया है.

10:40 AM

अयोध्या में जहां 17 लाख दिए जलाकर बनाया जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अयोध्या में जहां 17 लाख दिए जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं, 23 तारीख को सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी. जिसमें पूरी रामायण का विवरण दिखाया जा रहा है. इसमें 11 झांकियां रामायण पर आधारित होंगी. वहीं, पांच झांकियां सामाजिक होंगी.

10:28 AM
कानपुर दौरे पर स्मृति ईरानी
कानपुर-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज कानपुर में रोजगार मेला के कार्यक्रम में शामिल होंगी. सीएससी कृषि विश्वविद्यालय में  कार्यक्रम का आयोजन होगा.
10:20 AM

चमोली में बड़ा हादसा,भूस्खलन से मकान ध्वस्त,मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, एक घायल
Chamoli: उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है. चमोली के पैनगढ़ गांव में भूस्खलन होने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.मकान के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है. अभी खबर के अपडेट का इतंजार है.

 

10:20 AM

प्रयागराज -माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य पर ईडी की बड़ी कार्रवाई
3 करोड़ 48 लाख की प्रॉपर्टी को ईडी की टीम ने किया अटैच, गाजीपुर और जालौन में है अटैच होने वाली प्रॉपर्टी, मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज मामले में ईडी ने की है कार्रवाई. 

10:14 AM

प्रयागराज नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़
सरगना समेत दस अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 1 लाख रुपये नगद, 3 बाइक और 13 मोबाइल फोन बरामद, पांच हजार रुपए में नकली प्लेटलेट्स को मरीजों के तीमारदारों को बेचते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम की पूछताछ जारी.

 

09:53 AM

अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों का संघ के प्रति रुझान बढ़ा
अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरएसएस के प्रति रुझान लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मोदी-योगी से प्रेरित होकर अभी हाल ही में अलीगढ़ में एक दर्जन मुस्लिम आरएसएस से जुड़े थे.वहीं कल करीब 5 दर्जन मुस्लिम लोग आरएसएस से जुड़े हैं. यह सभी लोग किसी ना किसी अन्य पार्टी से जुड़े हुए थे लेकिन रूबी आसिफ खान के माध्यम से आज उन्होंने आर एस एस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान आरएसएस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

09:37 AM
जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त
लखनऊ-मुख्यमंत्री जी ने जनपद रीवा ,मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं. मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए सीएम मध्य प्रदेश से अनुरोध किया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
09:23 AM

रीवा में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक 

रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस घटना में लगभग 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं बताए जा रहे हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया.  घटना में घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. बस में सवार यात्रि यूपी, बिहार और नेपाल के बताए जा रहे हैं.

09:05 AM

केस की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी
बदायूं जामा मस्जिद/नीलकंठ महादेव मंदिर केस के मुख्य पैरोकार मुकेश पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है.  फरीदाबाद निवासी साहिल नाम बताया है. फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी. तालिबान समर्थक बताकर दी गई धमकी. कहा अगला नंबर तुम्हारा है. मुकेश पटेल ने जिलाधिकारी से मांगी सुरक्षा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

08:46 AM

केस ट्रांसफर की मांग वाली याचिका खारिज 
दिल्ली सुप्रीम कोर्ट  प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की केस ट्रांसफर की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में अंतिम सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ही सुनवाई होगी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी प्रभात हत्याकांड केस हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से ट्रांसफर कराकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कराने की मांग की थी.

 

08:44 AM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
वक्फ बोर्ड की धारा 40, 53, 54, 89, 101, 107 को असंवैधानिक घोषित करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिवक्ता को नोटिस जारी किया. 15 दिसंबर को याचिका पर अगली सुनवाई होगी. पुनीत तिवारी नाम के याची ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच कर रही है मामले में सुनवाई.

 

08:35 AM

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दी कड़ी प्रतिक्रिया 
हरदोई में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शिवराज पाटिल के भगवान कृष्ण के गीता में अर्जुन द्वारा जेहाद के ब्यान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा देश की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा है. 

 

08:28 AM

मायावती करेंगी एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित
लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगी. बसपा कार्यालय में यह सम्मेलन सुबह 11:00 बजे शुरू होगा.

08:08 AM

दिल्ली -भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त
SC ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के पुलिस को नोटिस जारी किया है. SC ने पूछा हेट स्पीच में शामिल लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? SC ने कहा अगर कोई शिकायत ना हो तो भी पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. भड़काऊंभाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर लापरवाही हुई तो अफसरों पर अवमानना कार्रवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से कहा या तो कार्रवाई कीजिए, नहीं तो अवमानना के लिए तैयार रहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण पर हैरानी जताते हुए कहा कि 21 वीं सदी में ये क्या हो रहा है ? धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं? हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है ?

 

08:07 AM

धनतेरस आज, देश में धूम
धनतेरस का पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाई जाती है. धनतेरस पर लक्ष्मी पूजा त्रयोदशी तिथि के दौरान प्रदोष काल में करने का विधान होता है.  इस साल कार्तिक महीने की कृष्ण त्रयोदशी तिथि 22 अक्तूबर की शाम 06 बजकर 02 मिनट पर प्रारंभ हो रही हैं और अगले दिन यानी 23 अक्तूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म हो जाएगी फिर चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. हिंदू धर्म में कोई भी व्रत या त्योहार उदया तिथि के आधार ही मनाई जाती है. ऐसे में त्रयोदशी की उदया तिथि 23 अक्तूबर को है.

 

07:57 AM

अयोध्या दीपोत्सव में रेत पर जीवंत रामायण कालीन प्रसंग
रेत पर उकेर जीवंत किये जा रहे हैं रामायण के चरित्र. अयोध्या दीपोत्सव को तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अयोध्या की सौंदर्यीकरण में कोई कोर कसर न बाकी रहे इसके लिए एक तरफ जहां प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों को पूरी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सरयू तट पर रेत पर रामायण कालीन सुंदर आकृतियां भी उकेरी जा रही हैं. रामायण कालीन चरित्रों का रेत के माध्यम से चित्रण अयोध्या सरयू तट पर स्थित VVIP सरयू अतिथि गृह के सामने वाराणसी से आये काशी विद्यापीठ फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा किया जा रहा है.

 

07:40 AM

अवैध साम्राज्य पर ईडी की बड़ी कार्रवाई 
प्रयागराज-माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य पर ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है. 3 करोड़ 48 लाख की प्रॉपर्टी को ईडी की टीम ने  अटैच किया. अटैच होने वाली प्रॉपर्टी गाजीपुर और जालौन में है.  मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज मामले में ईडी ने की है कार्रवाई की. ​

 

07:40 AM

बद्रीनाथ से दिल्ली रवाना होंगे पीएम मोदी
चमोली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बद्रीनाथ में दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 7:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए होंगे रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बद्रीनाथ में रुके हुए हैं. पीएम कल 11:00 बजे बद्रीनाथ आए थे. जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. 

 

Trending news