Trending Photos
आगरा: आपने लव जिहाद के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन आगरा में आया लव जिहाद का यह नया मामला आपको चौंका देगा, जिसमें समुदाय विशेष के युवकों से दो कदम आगे निकलते हुए महिला ने कमान संभाल ली. लव जिहाद का यह नया ट्रेंड ताज नगरी में देखने को मिल रहा है. जहां लव जिहाद का आरोप 30 साल की मुस्लिम महिला पर लगा है. आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है...
आगरा में आया लेडी लव जिहाद का मामला
दरअसल, आगरा में लगभग 43 दिन पहले हिन्दू समाज की 18 साल की युवती को पड़ोसी की 30 साल की मुस्लिम महिला लेकर फरार हो गई. इस मामले को 18 वर्षीय युवती के परिजनों ने इसे 'लेडी लव जिहाद' बताया हैं. वहीं, आरोपी मुस्लिम महिला के परिजन दोनों के बालिग होने के बाद अपनी मर्जी से भागने की बात कह रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 43 दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.
Sawan Song: सावन में Shilpi Raj ने भगवान शिव से मांगा फौजी पति, कहा- 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही'
दोनों के लड़की होने पर परिजनों ने नहीं किया था विरोध
जानकारी के मुताबिक, थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी एक परिवार रहता है. जिसकी 18 साल की बेटी की घर के सामने रहने वाली समुदाय विशेष महिला से गहरी दोस्ती थी. दोनों घंटों साथ रहती थीं और फोन पर भी खूब बात किया करती थीं. दोनों के लड़की होने की वजह से परिजन भी इस बात का ज्यादा विरोध नहीं करते थे.
पीड़ित युवती के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस पूरे मामले में परिजनों ने बताया 17 मई को बड़ी बेटी के आने की बात कहकर दरवाजा खोलने गई छोटी बेटी वापस नहीं आई. परिजनों ने काफी तलाश किया, पर कुछ भी पता नहीं चला. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया, तो घर से फरार लड़की पड़ोसी महिला के साथ उसका हाथ पकड़कर जाते नजर आई. परिजनों का आरोप है कि पहले समुदाय विशेष के लड़के लव जिहाद करते थे, अब तो लड़कियां भी कर रही हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए.
आरोपी महिला के भाई ने दी सफाई
इस मामले में आरोपी समुदाय विशेष की महिला के भाई का कहना है कि दोनों बालिग हैं. वह अपनी मर्जी से गई हैं. उनके द्वारा भी पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस दोनों को ढूंढ रही है, लेकिन उनके मोबाइल से कॉन्टेक्ट नहीं हुआ है. हमने पोस्टर लगाए हैं. सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई है. इस मामले में अपहरण का आरोप गलत है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस भी हैरान है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.