Moon Rise Time Today: सकट चौथ पर इस शुभ योग में होंगे चंद्रमा के दर्शन,जानें लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में चांद निकलने का समय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1522334

Moon Rise Time Today: सकट चौथ पर इस शुभ योग में होंगे चंद्रमा के दर्शन,जानें लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में चांद निकलने का समय

 Moon Rise Time Today: इन सभी में माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी विशेष महत्व रखती है. इस चतुर्थी को सकट चौथ या संकष्टि चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.  महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. 

 

प्रतीकात्मक फोटो

Moon Rise Time Today: भगवान गणेश के लिए किए जाने वाले व्रतों में संकष्टी चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi fast) काफी प्रचलित है. साल 2023 में सकट चौथ 10 जनवरी दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. यह व्रत अलग अलग राज्य में अलग-अलग नामों से प्रचलित है. कुछ जगह से लंबोदर संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है, कुछ जगह तिलकुट चौथ कहा जाता है. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन मिट्टी से बने गौरी, गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है. महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं यूपी के बड़े शहरों में चंद्रोदय का शुभ समय.

सकट चौथ का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) 
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ
10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर

चतुर्थी तिथि समाप्त
11 जनवरी 2023 दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर

चंद्रोदय 
रात 8 बजकर 41 मिनट पर

आयुष्मान योग
सुबह 11 बजकर 20 20 से लेकर 11 जनवरी सुबह 12 बजकर 2 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग
सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट से

सकट चौथ पर चंद्रोदय का समय

दिल्ली-08 बजकर 41 मिनट
लखनऊ-08 बजकर 28 मिनट
कानपुर-08 बजकर 31 मिनट
वाराणसी-08 बजकर 22 मिनट
अलीगढ़-08 बजकर 39 मिनट
गोरखपुर-08 बजकर 18 मिनट
आगरा-08 बजकर 40 मिनट 
मेरठ-08 बजकर 33 मिनट 
नोएडा-08 बजकर 41 मिनट
ग्रेटर नोएडा-08 बजकर 40 मिनट पर चांद दिखाई देगा.

ऐसे दें चांद को अर्घ्य 
सकट चौथ के दिन लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चन्दन, कुश, पूल, अक्षत आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Zee upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Watch: जानें सकट चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत महत्व और पूजा विधि

Sakat Chauth 2023: सकट चौथ आज! शुभ मुहूर्त के साथ जानें पूजा विधि और चंद्रोदय का समय, इस उपाय से सारे विघ्न होंगे दूर

Trending news