राजमहल की राजनीति को सड़क पर लाने वाले मुलायम सिंह यादव का ऐसा रहा 5 दशक लंबा राजनीतिक सफर...
Trending Photos
Mulayam Sungh Yadav News : राजमहल की राजनीति को सड़क पर लाने वाले मुलायम सिंह यादव 5 दशक लंबे राजनीतिक सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी सुबह ट्वीट करके दी. मुलायम सिंह 70 के दशक में पहली बार विधायक बने और फिर उसके बाद मंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक बने.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.