Panchayati Raj Diwas 2022: CM योगी आज जालौन में लगाएंगे जन चौपाल, PM मोदी भी वर्चुअली होंगे शामिल
Advertisement

Panchayati Raj Diwas 2022: CM योगी आज जालौन में लगाएंगे जन चौपाल, PM मोदी भी वर्चुअली होंगे शामिल

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी  जालौन में  ग्राम प्रधानों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों को भी सम्मानित करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद जालौन में ग्राम ऐरी रमपुरा की ग्राम सभा की बैठक में सम्मिलित होंगे.

File photo

लखनऊ: आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है. देश में हर साल पंचायती राज मंत्रालय द्वारा  24 अप्रैल को राष्ट्र4य पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस साल 24 अप्रैल 2022 को 13वां राष्ट्रीय पंचायती दिवस है. पंचायती राज के अंतर्गत गांव की ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक परिषद, जिला स्तर पर जिला परिषद आता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पंचायतें लोकतंत्र की मजबूत नींव व लोक-मंगल की सिद्धि का जीवंत अधिष्ठान हैं, राष्ट्रोदय के संकल्प की पूर्णता का प्रथम सोपान हैं। आइए, अपनी पंचायतों को सशक्त और सहभागी बनाकर लोकतंत्र को समृद्ध करें।

जालौन में आयोजित होगा कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे शिरकत
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी  जालौन में  ग्राम प्रधानों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों को भी सम्मानित करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद जालौन में ग्राम ऐरी रमपुरा की ग्राम सभा की बैठक में सम्मिलित होंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम योगी प्राथमिक विद्यालय/पंचायत सचिवालय का निरीक्षण तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी वर्चुअली उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद जालौन में विकासखण्ड डकोर स्थित ग्राम ऐरी रमपुरा की ग्राम सभा की बैठक में सम्मिलित होंगे.  

इस अवसर पर वे प्राथमिक विद्यालय/पंचायत सचिवालय का निरीक्षण तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री 33.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 16 जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर व प्रशिक्षण केन्द्र (डी0पी0आर0सी0), 682.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 39,000 तकनीकी उपकरणों से युक्त पंचायत सचिवालयों, 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2,000 सामुदायिक शौचालयों, 306.72 करोड़ रुपये की लागत से पंचायतों में स्थापित 7,10,000 एल0ई0डी0 लाइटों का डिजिटल लोकार्पण करेंगे.  इसके उपरान्त मुख्यमंत्री बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पर निर्मित फिल्म का अवलोकन करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी को उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायतों के ई-गवर्नेन्स के कार्यों हेतु ई-पुरस्कार में तृतीय स्थान प्राप्ति का प्रशस्ति पत्र पंचायतीराज मंत्री द्वारा हस्तगत कराया जाएगा. इसके उपरान्त मुख्यमंत्री  द्वारा जिला पंचायत जालौन तथा ग्राम पंचायत कुरेपुर कनार को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार और ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. फिर इसके बाद सीएम योगी ग्राम सभा की बैठक को सम्बोधित करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे कुशीनगर के गांव को सम्मानित
पीएम मोदी 24 अप्रैल को देश की चुनिंदा ग्राम पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. इनमें यूपी से 24 गांवों का चयन हुआ है जिसमें एक है कुशीनगर जिले का ठाडीभार गांव है.

क्या होता है राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर 
हर साल देश के प्रधानमंत्री सीधे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि से बात करते हैं और प्रगति रिपोर्ट देखते हैं. पंचायती राज व्यवस्था के कामकाज पर बात होती है. 24 अप्रैल 2015 को, पीएम मोदी ने महिला सरपंचों के पतियों या सरपंच की प्रथा को खत्म करने का आह्वान किया था, क्योंकि उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सत्ता में चुनी गई अपनी पत्नियों के काम पर गलत प्रभाव डाला है.

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 24 अप्रैल के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news