ओमिक्रॉन वैरिएंट से शरीर में बनेगी इम्यूनिटी! वैक्सीन की तरह करेगा काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1061957

ओमिक्रॉन वैरिएंट से शरीर में बनेगी इम्यूनिटी! वैक्सीन की तरह करेगा काम

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अमेरिका के एक डॉक्टर का दावा है कि यह वैरिएंट (New Variant) लोगों के लिए एक वरदान की तरह है. 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से शरीर में बनेगी इम्यूनिटी! वैक्सीन की तरह करेगा काम

नई दिल्ली: आज देश और पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में नए वैरिएंट (New Variant) के चलते कई पाबंदिया भी लगा दी गई हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आपको बता दें, कि अमेरिका के डॉक्टर अफशीन इमरानी (Afshine Emrani) का कहना कि ओमिक्रॉन सिर्फ एक जनरल फ्लू की तरह है. ऐसे में किसी को भी इस नए वैरिएंट से घबराने की जरुरत नहीं है. इस खबर में आपको हम यह बताएंगे कि देश और विदेश के वैज्ञानिक की ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर क्या राय है. 

Vaccine For Children: 15 से 18 साल के बच्‍चों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान, प्रदेश में बनाए गए 2150 केंद्र

 

वैरिएंट लोगों के लिए एक वरदान
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अमेरिका के एक डॉक्टर का दावा है कि यह वैरिएंट लोगों के लिए एक वरदान की तरह है. इस वैरिएंट से लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. डॉ का कहना है कि यह वैरिएंट वैक्सीन की तरह काम करेगा. जिससे आने वाले वक्त में कोरोना महामारी का अंत हो जाएगा. साथ ही बताया कि जिस तरह से यह वैरिएंट फैल रहा है जल्द ही यह डेल्टा वैरिएंट को रिप्लेस कर देगा.

आज जारी होगी यूपी में 6 हजार अध्यापक भर्ती अभ्यर्थियों की लिस्ट! जानें किस दिन होगी काउंसलिंग?

नए वैरिएंट से लोगों को डरने की जरुरत नहीं
बता दें, ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले अधिकतर मरीजों में अब तक काफी हल्के लक्षण मिले हैं. इसलिए लोगों को इससे डरने की जरुरत नहीं है. इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगी. जिसके बाद यह एक वैक्सीन की तरह काम करेगा. साथ ही लोगों में यह इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करेगा. जिससे आने वाले समय में लोगों को महामारी से निजात मिलेगी. 

यूपी चुनाव और कोविड के बीच फंसी पॉलिटेक्निक परीक्षा, स्टूडेंट्स हुए परेशान

दिल्ली एम्स के कोविड एक्सपर्ट ने भी जताई सहमति
डॉ. इमरानी के इस बात पर दिल्ली के कोविड एक्सपर्ट डॉ. युद्धवीर सिंह ने भी अपनी सहमति जताई हैं. नई दिल्ली एम्स के कोविड एक्सपर्ट डॉ. युद्धवीर सिंह का कहना है कि कई बार अधिक म्यूटेशन से वायरस खुद ही कमजोर पड़ने लगता है. ओमिक्रॉन में भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है. इससे संक्रमित होने वाले मरीजों में काफी हल्के लक्षण हैं. अगर भारत में यह वैरिएंट इसी प्रकार रहा तो यह हमारे लिए ये इम्यूनिटी बूस्टर का काम कर सकता है. ऐसे में लोगों को इस वैरिएंट के बारे में जागरूक करना होगा. हालांकि अभी देखना होगा कि भारत में ओमिक्रॉन किस प्रकार से व्यवहार करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सभी डरे नहीं बल्कि थोड़ा सावधान रहें. 

WATCH LIVE TV

Trending news