पति है या जल्‍लाद! गर्भवती पत्‍नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1529880

पति है या जल्‍लाद! गर्भवती पत्‍नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र की घटना. घायल गर्भवती महिला का जिला अस्‍पताल में चल रहा उपचार. 

पति है या जल्‍लाद! गर्भवती पत्‍नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, जानिए पूरा मामला

मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. यहां शराबी पति ने गर्भवती पत्‍नी को बाइक में बांधकर करीब 200 मीटर तक सड़क पर घसीटा. गर्भवती को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

आए दिन शराब के नशे में करता है मारपीट 
घुघचाई गांव के रहने वाले वेशपाल ने बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी गांव के ही राम गोपाल पुत्र रामकुशन के साथ हुई है. आरोप है कि पति आए दिन शराब पीकर उसकी बहन के साथ मारपीट करता है. आरोपी पति ने शनिवार देर शाम को भी मारपीट की. इतना ही नहीं मारपीट का विरोध करने पर आरोपी ने गर्भवती पत्‍नी का हाथ रस्‍सी से बांधकर बाइक से करीब 200 मीटर तक घसीटा. 

आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाई जान 
वेशपाल ने बताया कि बहन की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो शराबी पति से किसी तरह महिला को छुड़ाया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति राम गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. 

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्‍होंने बताया कि गर्भवती का जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा है. 

WATCH: अलीगढ़ के पीतल व्यापारी की पद्मावत एक्सप्रेस में लिंचिंग, वीडियो वायरल

Trending news