Bhojpuri Bolbam Song 2022:'माला डालब शिवाला में' (Mala Dalab Shivala Me) गाना 24 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है. उनके साथ भोजपिुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. प्रमोद प्रेमी और महिमा सिंह ने इस गाने में जबरदस्त एक्टिंग की है.
Trending Photos
Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Bolbam Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की भक्ती में लीन हैं. प्रमोद प्रेमी यादव फैंस की डिमांड पर भोजपुरी सावन भक्ति गीत लेकर आ गए हैं. प्रमोद प्रेमी यादव का नया भोजपुरी सावन भक्ति गाना 2022 'माला डालब शिवाला में' (Mala Dalab Shivala Me) रिलीज हो गया है. सावन भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है.
प्रमोद प्रेमी और महिमा सिंह की जोड़ी को फैंस कर रहे पसंद
'माला डालब शिवाला में' (Mala Dalab Shivala Me) गाना 24 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है. उनके साथ भोजपिुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. प्रमोद प्रेमी और महिमा सिंह ने इस गाने में जबरदस्त एक्टिंग की है. महिमा सिंह और प्रेमी यादव की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के वीडियो में प्रेमी यादव भोलेनाथ के सामने महिमा सिंह के गले में माला डालते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रेमी यादव का यह गाना अब तक सबसे अलग भोजपुरी सावन गीत है. जिसमें प्रेमी यादव भगवान शिव को साक्षी मानते हुए महिमा सिंह के गले में माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस गाने की लिरिक्स को विशाल भारती ने लिखा है. यह गाना आर्य शर्मा के निर्देशन में बना है, जबकि वीडियो को विशाल सोनी ने निर्देशित किया है. रिलीज होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. यह गाना जल्द ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए दिख सकता है.
WATCH LIVE TV