Modi Rakhi: मथुरा की विधवा मताएं पीएम मोदी को राखी बांधेगी. प्रधानमंत्री के लिए हजारों की संख्या में राखियां बनाई गई है. करीब 1000 राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पांच महिला लेकर दिल्ली जाएंगी.आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...
Trending Photos
मथुरा: रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है. ऐसा प्रतीक जहां भाई अपनी बहन को सुरक्षा वादा करता है, यह रक्षा सूत्र रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी सही मायने में विश्वास प्रेम का ही धागा है. मथुरा की विधवा मताएं पीएम मोदी को राखी बांधेंगी. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.
वृंदावन की मताएं पीएम मोदी को बांधेंगी राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हजारों की संख्या में राखियां बनाई गई है. करीब 1000 राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पांच महिला लेकर दिल्ली जाएंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बता दें कि इन राखियों पर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है.
Lucknow: अब सरकारी दफ्तरों में गायब हुई फाइलें, तो फाइल की तरह गायब होंगे दोषी कर्मचारी
राखी पर पीएम मोदी का फोटो
आपको बता दें कि यह रक्षा सूत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांधने के लिए वृंदावन की विधवा महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है. इसमें खास बात ये है कि सभी राखियां इन विधवा माताओं द्वारा तैयार की गई हैं, जो चाहती हैं कि उनकी और उनके देश की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही करते रहें. इसको लेकर विधवा माताओं द्वारा अपनी राखी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी लगाया रखी है.
मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं माताएं
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर अपने हाथ से बनी राखियों को बांधने के लिए माताएं काफी उत्साहित है वह रक्षाबंधन के दिन का इंतजार कर रही है और हो भी क्यों ना क्योंकि वह हर वर्ष उन्हें राखी बांधने के लिए जाती हैं.
Chandauli: दो पहियों के सहारे आजाद होंगे नन्हे कदम, देख सकेंगे स्कूल की दहलीज
पीएम मोदी को भेजी जाएंगी 1000 राखियां
आपको बता दें कि बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में विधवा माताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राखियां तैयार की गई हैं. ये राखियां पीएम मोदी को पहनाई जाएंगी. आपको बता दें कि वृंदावन में अपने परिवार को छोड़कर बांके बिहारी की भक्ति में लीन इन विधवा माताओं के जीवन अब बिहारी की भक्ति ही हैं. ऐसे ही आयोजन के सहारे यह माताएं अपने जीवन में उल्लास और प्रेम के रंग भरने का प्रयास करती हैं.
सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से बना रही है राखियां
आपको बता दें कि यह सभी महिलाएं सुलभ इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से राखियां बनाने का काम कर रही हैं. सुलभ के सहयोग से ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपने हाथ से बनाई गई राखियों को बांधने में पहुचेंगी.
WATCH LIVE TV