राशिद शम्सी के पास अजीबो गरीब 15 हजार ग्रामोफोन रिकॉर्ड का कलेक्शन है. यहां तक कि आजादी के समय की महात्मा गांधी की कई स्पीच भी इन ग्रामोफोन रिकॉर्ड में कैद है. विदेशों के भी ग्रामोफोन और उनके रिकॉर्ड राशिद शम्सी के पास मौजूद है.
Trending Photos
रामपुरः रामपुर के राशिद शम्सी ने ग्रामोफोन की एक अलग ही दुनिया बसा रखी है. उनके इस शौक ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई है. राशिद ने 15 हजार ग्रामोफोन रिकॉर्ड का कलेक्शन कर रखा है. इसमें आजादी के पहले और बाद के ग्रामोफोन भी शामिल है.
अगर आपको भी PAN Card में बदलनी है अपनी फोटो, तो यहां देखें पूरा प्रोसेस http://hindiadmin.zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/pan-card-you-can-change-your-photo-know-the-step-by-step-process-here/1038144
500 रेडियो का कलेक्शन भी है मौजूद
राशिद शम्सी के पास अजीबो गरीब ग्रामोफोन रिकॉर्ड का कलेक्शन है. यहां तक कि आजादी के समय की महात्मा गांधी की कई स्पीच भी इन ग्रामोफोन रिकॉर्ड में कैद है. विदेशों के भी ग्रामोफोन और उनके रिकॉर्ड राशिद शम्सी के पास मौजूद है. वहीं राशिद के पास 500 रेडियो का कलेक्शन भी मौजूद है. उनके पास हर टेक्नीक का रेडियो देखने को मिलता है.
राशिद ने इस सारे कलेक्शन में कई साल लगा दिए हैं. इसके लिए उन्होंने कई यात्राएं भी की. राशिद के पास सन 1901 से लेकर कई तरह के ऐसे ग्रामोफोन मौजूद हैं जिनके गायकों को भी लोग नहीं जानते हैं. बड़ी बात यह है कि राशिद ने कई ऐसे म्यूजिक कलाकारों की भी खोज की है, जो आजाद भारत से पहले ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से हिंदी फिल्मों में गाने गाते थे. जहां अब लोग पहुत सी पुरानी चीजों को भूलने लगे हैं, वहीं राशिद ने एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर धुमी खान रामपुरी के बारे में पता लगाया है. जिनका नाम इतिहास की दुनिया से गुम हो चुका है. धुमी खान रामपुर के रहने वाले थे और उन्होंने ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री और आजादी के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से कई गानों में संगीत दिया था.
WATCH LIVE TV