आसमान में चांद के साथ दिखा शुक्र, सालों बाद दिखी ऐसी खगोलीय घटना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1625435

आसमान में चांद के साथ दिखा शुक्र, सालों बाद दिखी ऐसी खगोलीय घटना

24 मार्च को आसमान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो सालों बाद घटित हुआ है. शाम के वक्त चंद्रमा के पास शुक्र ग्रह नजर आया. इसे देशभर में लोगों ने कैमरे में कैद किया. आइए जानते हैं इस खगोलीय घटना के बारे में विस्तार से

आसमान में चांद के साथ दिखा शुक्र, सालों बाद दिखी ऐसी खगोलीय घटना

लखनऊ : शुक्रवार की शाम देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. दरअसल शाम के वक्त चांद के ठीक नीचे चमकता तारा दिखाई दिया. चांद के बिल्कुल पास तारे जैसी जो रौशनी नजर आई. खगोलशास्त्र के जानकारों के मुताबिक यह वीनस (शुक्र ग्रह) है. यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है.

बताया जा रहा है कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाता नजर आ रहा है. हसियाकार मुस्कुराते हुए चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र को देख हर कोई दंग रह गया.

देश भर में लोगों ने खगोलीय घटना की तस्वीर कैमरे में कैद की. चांद के साथ तारे के ऐसे निराले अंदाज बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानकारों के मुताबिक वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था. यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था.वहीं, चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था. दूर रहते हुए दस फीसदी चमक के साथ था. इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोंण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नजर आ रहे थे .

यह भी पढ़ेंउत्तर प्रदेश की हर वस्तु और सर्विस की तय होगी क्वालिटी, प्रदेश में गुणवत्ता मिशन शुरू

हालांकि पृथ्वी और शुक्र ग्रह मीलों दूर हैं, लेकिन जैसा कि वे एक सममित रेखा में एक साथ संरेखित करते हैं. यह सैकड़ों हजारों जिज्ञासु स्काईवॉचर्स के लिए एक पहेली बना देता है. जैसे-जैसे खगोलीय पिंड एक-दूसरे के करीब चले गए, यह संयोजन एक दुर्लभ दृश्य में दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा था. शुक्र सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रहों में से एक है, क्योंकि अगर यह 70 फीसदी सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित कर देता है और यह पृथ्वी ग्रह के सबसे निकट भी है.

Watch: यूपी के इस मंदिर में रात को परी के रूप में आती हैं माता, जानें क्या है मान्यता

Trending news