रालोद ने कैराना से सपा के नाहिद हसन, 10 शामली से रालोद के प्रसन्न चौधरी, चरथावल से सपा के पंकज मलिक, पुरकाजी से रालोद के अनिल कुमार को टिकट दिया है.
Trending Photos
UP Election 2022 :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी (Rashtriya Lok Dal and Samajwadi Party)के गठबंधन ने गुरुवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. रालोद-सपा के गठबंधन ने 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सपा ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर की तीन सीट, गाजियाबाद और मेरठ की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मीरापुर से चंदन गुर्जर, साहिबाबाद से अमरपाल शर्मा, किठौर-मेरठ से शाहिद मंजूर, खतौली से रूपेश सैनी, चरथावल से पंकज मालिक को टिकट मिला है.
रालोद ने कैराना से सपा के नाहिद हसन, 10 शामली से रालोद के प्रसन्न चौधरी, चरथावल से सपा के पंकज मलिक, पुरकाजी से रालोद के अनिल कुमार को टिकट दिया है.
"राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन
उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन"युवा, किसान के विकास का मंत्र
आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त!!#UPElections2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची- pic.twitter.com/DzwfjY1W2G
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) January 13, 2022
प्रथम चरण के 29 सीटों पर टिकट घोषित
WATCH LIVE TV