सूफी कौसर हसन मजीदी को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्ला जलाली के बेटे ने दी सर को तन से जुदा करने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1228734

सूफी कौसर हसन मजीदी को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्ला जलाली के बेटे ने दी सर को तन से जुदा करने की धमकी

कौसर हसन मजीदी के मुताबिक गजवा ए हिंद का विरोध करने और नूपुर शर्मा के खिलाफ फतवा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ सूफी खानकाह एसोसिएशन पीएफआई और कट्टरपंथियों के खिलाफ बयान देता रहता है.....

सूफी कौसर हसन मजीदी को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्ला जलाली के बेटे ने दी सर को तन से जुदा करने की धमकी

श्याम तिवारी/कानपुर: सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी (Sufi Kausar Hasan Majidi) को पाकिस्तान (Pakistan) से धमकियां मिल रही हैं. पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्ला जलाली के बेटे सुफियान ने उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. 

UP Lok Sabha by Election: आजमगढ़ By Election के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जान से मारने की दी गई धमकी
कौसर हसन मजीदी के मुताबिक गजवा ए हिंद का विरोध करने और नूपुर शर्मा के खिलाफ फतवा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ सूफी खानकाह एसोसिएशन पीएफआई और कट्टरपंथियों के खिलाफ बयान देता रहता है. 

भारत में तबाही खेलने की कही बात, पुलिस को किया सूचित
इस मामले में कौसर मजीदी का कहना है कि पहले भी उन्हें पाकिस्तान और दूसरे देशों से धमकियां मिल चुकी हैं. इस बार कट्टरपंथी जलाली के बेटे ने धमकी दी है. मजीदी ने कहा कि साथ ही साथ वह लोग भारत को पाकिस्तान बनाने की बात कह रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि जल्द ही वह भारत आएंगे और यहां तबाही का खेल खेलेंगे. कौसर मजीदी का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वह खुद के लिए नहीं लेकिन परिवार को लेकर चिंतित हैं. कौसर मजीदी का कहना है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वह राष्ट्र विरोधी ताकतों की मुखालफत करते रहेंगे.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 22 जून के बड़े समाचार

President Election 2022: NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार बनीं द्रौपदी मुर्मू, रह चुकी हैं झारखंड की राज्यपाल

WATCH LIVE TV

Trending news