UP Chunav:योगी कैबिनेट के ये मंत्री हैं धनकुबेर, 57 करोड़ के 'नंदी' लिस्ट में टॉप पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1021344

UP Chunav:योगी कैबिनेट के ये मंत्री हैं धनकुबेर, 57 करोड़ के 'नंदी' लिस्ट में टॉप पर

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज की दक्षिण सीट से जीतने वाले नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' के पास कुल 57.11 करोड़ की संपत्ति है.

फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी नेता अपनी संपत्तियों का ब्योरा चुनाव आयोग (Election Commission) को देंगे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में यूपी कैबिनेट के तीन सबसे अमीर मंत्रियों की संपत्ति के बारे में बताया गया है. ADR के रिपोर्ट के मुताबिक नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) योगी सरकार के अमीर मंत्रियों की सूची में टॉप पर हैं और उनके पास 57 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, दूसरे नंबर पर सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) हैं. तीसरे नंबर पर सतीश महाना (Satish Mahana) हैं. 

नन्द गोपाल गुप्ता के पास हैं 57.11 करोड़ की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज की दक्षिण सीट से जीतने वाले नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' के पास कुल 57.11 करोड़ की संपत्ति है. यूपी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में टॉप पर हैं. नंदी बसपा सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. 

सिद्धार्थनाथ सिंह के पास हैं 22 करोड़ की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज पश्चिम सीट से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह अमीर मंत्रियों की सूची में  दूसरे नंबर पर हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह के पास पास 22 करोड़ 6 लाख 77 हजार 358 रुपये की चल और अचल संपत्ति थी. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज शहर पश्चिमी की सीट पर पहली बार कमल खिलाया और इस सीट पर सालों से चले आ रहे राजनितिक समीकरणों को तोड़ दिया. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह पहली बार किसी चुनाव में उतरे थे.

सतीश महाना के पास है 20 करोड़ की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार सात बार से विधानसभा का चुनाव जीत रहे कानपुर सदर सीट से विधायक सतीश महाना अमीर मंत्रियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. सतीश महाना के पास 20 करोड़ 8 लाख 40 हजार 592 रुपये की संपत्ति थी. 

बता दें कि मंत्रियों के संपत्ति का विवरण साल 2017 के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर पेश किया गया है. ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि अब इन मंत्रियों की संपत्ति में पिछले साढ़े चार साल में इजाफा ही हुआ होगा. लेकिन कितना हुआ, इसका खुलासा तो यूपी चुनाव के समय ही होगा.

FUNNY VIDEO: Cute बच्ची ने बहन के बर्थडे पर गाया ऐसा गाना, चारों ओर हो रही चर्चा

Dance Video: शादी में नगाड़े पर भाभी और ननद ने जमकर लचकाई कमर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

WATCH LIVE TV

Trending news