Swatantra Dev Singh ने UP बीजेपी अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष बनने की रेस में ये नाम सबसे आगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1277108

Swatantra Dev Singh ने UP बीजेपी अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष बनने की रेस में ये नाम सबसे आगे

UP BJP Adhyaksh: यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया. कल जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था. बता दें कि यूपी में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होना है. जानकारी के मुताबिक 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे...

Swatantra Dev Singh ने UP बीजेपी अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष बनने की रेस में ये नाम सबसे आगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में आज शाम बड़ी खबर आई. जब यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया. कल जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था. बता दें कि यूपी में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होना है.

Prayagraj Bomb Blast: पढ़ाई छोड़ स्कूली बच्चे बने बमबाज, 6 जगहों पर दे चुके हैं घटना को अंजाम

नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति तक कार्यभार स्वतंत्र देव सिंह के पास रहेगा
आपको बता दें कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति तक कार्यभार स्वतंत्र देव सिंह के पास ही बना रहेगा. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मिली फॉर्च्यूनर कार को भी वापस कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.

इस्तीफे के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म 
आपको बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि जल्द ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. खास बात ये है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बीजेपी के अंदर काफी मंथन हो रहा है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार Pawan Singh और Shilpi Raj का Geruaa Odhaniya गाना, तेजी से हो रहा वायरल

जानकारी के मुताबिक इन नामों पर हो रही चर्चा 
सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार के दो मंत्रियों और केंद्र सरकार के एक मंत्री और दो ब्राह्मण चेहरों पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है. जिसमें बीएल वर्मा और भूपेंद्र चौधरी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, ब्राह्मण चेहरे के तौर पर दिनेश शर्मा और सुब्रत पाठक का नाम भी रेस में आगे चल रहा है. फिलहाल, अब देखना यह होगा कि केंद्रीय नेतृत्व किसके नाम पर अपनी मुहर लगाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news