अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने की समाजवादी पार्टी की नकल, चाउमिन के ठेले जैसे लगते हैं उनके रथ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1052683

अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने की समाजवादी पार्टी की नकल, चाउमिन के ठेले जैसे लगते हैं उनके रथ

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लोगों को जिल्लत की जिंदगी जीने पर मजबूर करना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सपा प्रमुख ने कहा, जो मंत्रों का उच्चारण ना कर सके वह अनुपयोगी है. 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा लेकर मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे. हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ अखिलेश यादव की बस मैनपुरी क्रिश्चियन मैदान पहुंची. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में सपा नेताओं के घर पड़े आयकर विभाग के छापे और भाजपा की जन विश्वास यात्रा से संबंधित सवालों के जवाब दिए.

भाजपा के 6 रथ चाउमिन के ठेले जैसे लगते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी रथ देखकर भाजपा ने भी जुगाड़ू रथ निकाले हैं. सपा प्रमुख ने भाजपा के रथों का मजाक उड़ाते हुए उन्हें चाउमिन के ठेले जैसा बता दिया. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी में अपने पांच साल के कार्यकाल में झूठे वादों के सिवाए कुछ नहीं किया है. राज्य में आज के समय में सारे विकास कार्य ठप हैं, इसलिए अबकी बार यूपी की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी. 

अब नारियल नहीं टमाटर फोड़ करेंगे लोकार्पण
अखिलेश ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा शासन में अब तय हुआ है कि नारियल फोड़कर सड़कों का उद्घाटन नहीं होगा, अब टमाटर फोड़कर उद्घाटन होगा जिससे सड़कें नहीं टूटेंगी. दरअसल, अखिलेश उस घटना पर कटाक्ष कर रहे थे जिसमें बिजनौर में नई बनी सड़क के उद्घाटन के लिए जब नारियल फोड़ा गया तो नारियल टूटने की बजाय सड़क में गड्ढा हो गया था. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा देश की सबसे झूठी पार्टी है.

भाजपा ने आज तक मैनपुरी के लिए क्या किया?
उन्होंने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी बताए आशा बहनों से किए हुए वादों का क्या हुआ? उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है. कोरना काल में जनता को ठीक से सुविधाएं नहीं मिल पाईं. भारतीय जनता पार्टी ने जाति के आधार पर भेदभाव, धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया है. इस बार जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ देना है. अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी में हमने सैनिक स्कूल बनवाया, इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया. भाजपा ने आज तक मैनपुरी के लिए क्या किया?

सपा का काम धरातल पर है, भाजपा का कहां है?
सपा प्रमुख ने कहा कि मैनपुरी जनपद में सबसे ज्यादा सड़के हैं. सपा सरकार में बनी सड़कें ही चल रही हैं. भाजपा की सड़कें तो घंटों में ही खराब हो जाती हैं. अपने करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अखिलेश ने कहां, चुनाव की तारीख आते-आते भारतीय जनता पार्टी सीबीआई, ईडी सबके छापे पड़वाएगी. समाजवादी पार्टी का काम धरातल पर है. भारतीय जनता पार्टी बताए कि उनका काम धरातल पर क्यों नहीं दिखाई दे रहा? भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को दुख और दर्द देने के सिवा और कुछ नहीं दिया.

जो मंत्रों का उच्चारण ना कर सके वह अनुपयोगी है
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लोगों को जिल्लत की जिंदगी जीने पर मजबूर करना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सपा प्रमुख ने कहा, जो मंत्रों का उच्चारण ना कर सके वह अनुपयोगी है. उसे शिक्षा की जरूरत है. प्रधानमंत्री व उनके साथी जो दिल्ली में बैठे हैं बड़ी-बड़ी चीजें भेज रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री व उनके साथी छोटी-छोटी चीजें बेच रहे हैं. भाजपा सरकारी वाहनों से लोगों को अपनी रैलियों भेज रही है, जबकि समाजवादी पार्टी अपने कार्यक्रम अपने दम पर कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news