यूपी में खोई सियासी जमीन हासिल करने की जुगत में लगी कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बुधवार को कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने जा रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) नजदीक आते ही जहां पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. वहीं, नेताओं ने भी नए सियासी ठिकाने तलाशना शुरू कर दिया है. यूपी में खोई सियासी जमीन हासिल करने की जुगत में लगी कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बुधवार को कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने जा रहे हैं.
ये नेता ज्वॉइन करेंगे भाजपा
कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व विधायक सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व मंत्री विधायक विनोद चौधरी पूर्व विधायक, संजीव कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष गोरखपुर, अमरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व राष्ट्रीय सचिव, अभिषेक त्रिपाठी यूथ कांग्रेस सहित कई कांग्रेस नेता बुधवार को भाजपा ज्वॉइन करेंगे.
बता दें, इससे पहले भी कांग्रेस सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने भाजपा ज्वॉइन की थी. 7 दिसंबर को लखनऊ में 6 नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था. जिनमें बदायूं जिले की बिनावर सीट से पांच बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल में फिर से भाजपा में वापसी की. वहीं, बस्ती से दो बार ब्लॉक प्रमुख और कप्तानगंज से दो बार निर्दलीय विधायक रहे राणा कृष्ण किंकर सिंह, बांदा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज (सपा), मुरादाबाद आप नेता डॉ. अनूप चौधरी, अमरोहा के रहने वाले मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मेहमूद हसन, करणी सेना राजस्थान के यूपी संयोजक अजय प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हुए.
WATCH LIVE TV