UP Chunav में शिक्षकों का होगा अहम रोल, अखिलेश यादव की पार्टी को ऐसे देंगे मजबूती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1052468

UP Chunav में शिक्षकों का होगा अहम रोल, अखिलेश यादव की पार्टी को ऐसे देंगे मजबूती

'सपा शिक्षक सभा' के जिलाध्यक्ष ने बताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में टीचर्स का एक महत्वपूर्ण रोल होगा. कहा जा रहा है कि बूथवार शिक्षक सभा का हर कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से काम करेगा...

UP Chunav में शिक्षकों का होगा अहम रोल, अखिलेश यादव की पार्टी को ऐसे देंगे मजबूती

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने जीतने की कोशिश में एक नया तरीका निकाला है. मुरादाबाद में मिलक स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी शिक्षक सभा की एक बैठक हुई. इस मीटिंग में बूथवार शिक्षकों का इलेक्शन में रोल और 'संवाद से समाधान की ओर' कार्यक्रम को सक्सेसफुल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए.

चाचा-भतीजे के रिश्ते में आई मजबूती, अखिलेश की रैली में होर्डिंग पर शिवपाल को भी मिली जगह

वर्मान सरकार से नाराज हैं शिक्षक
जानकारी के मुताबिक, 'सपा शिक्षक सभा' के जिलाध्यक्ष ने बताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में टीचर्स का एक महत्वपूर्ण रोल होगा. कहा जा रहा है कि बूथवार शिक्षक सभा का हर कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से काम करेगा. उनका कहना है कि यूपी का हर शिक्षक मौजूदा सरकार से खफा है. ऐसे में इस शिक्षक सभा के सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया गया है कि वे पूरे जोश से विधानसभा 2022 की तैयारी में जुट जाएं. 

केशव मौर्य ने राहुल गांधी को दी नसीहत, 'जगद्गुरु शंकराचार्य न बनें, राजनीति करते हैं वही करें'

आज है अखिलेश यादव का मैनपुरी दौरा
यूपी चुनाव से पहले सपा जीत की पुरजोर कोशिश में लगी है. इसके मद्देनजर मुखिया अखिलेश यादव का यूपी दौरा जारी है. इसी क्रम में वे आज मैनपुरी में रैली करने वाले हैं. बड़ी बात यह है कि इस रैली से पहले सपा समर्थकों ने क्रिश्चियन मैदान को सपा के होर्डिंग्स और बैनरों से पाट दिया है. यहीं पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसंबोधन करेंगे. इन होर्डिंग्स पर चाचा शिवपाल को भी जगह दी गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news