SP-SBSP Alliance: अखिलेश के साथ आए राजभर, इन सीटों पर बदलेंगे समीकरण, कितना होगा फायदा?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1011959

SP-SBSP Alliance: अखिलेश के साथ आए राजभर, इन सीटों पर बदलेंगे समीकरण, कितना होगा फायदा?

हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है, झगड़ा है तो महंगाई से और भ्रष्टाचार से है कि इससे कैसे जनता को निजात मिल जाए. 

SP-SBSP Alliance: अखिलेश के साथ आए राजभर, इन सीटों पर बदलेंगे समीकरण, कितना होगा फायदा?

संकल्प दुबे/लखनऊ: भागीदारी संकल्प मोर्चा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. राजभर ने 27 अक्टूबर को मऊ में होने वाली महापंचायत के लिए भी अखिलेश को आमंत्रित किया. इसी दिन जनता के सामने सीटों का ऐलान किया जाएगा.

'आप' नेता संजय सिंह हिरासत में: वाराणसी में बिना परमीशन निकाल रहे थे तिरंगा यात्रा

सुहेलदेव ने की अखिलेश से मुलाकात
वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भेंट के बाबत कहा कि जिन मुद्दों को लेकर के हम लड़ते हैं जातिवाद जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट, घरेलू बिजली का बिल, गरीबों का इलाज फ्री में, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों को रोजगार और जो प्रदेश में अमन चैन भारतीय जनता पार्टी ने बिगाड़ रखा है इससे जनता को निजात दिलाना है. 

सपा और संकल्प मोर्चा का ऐलान 27 अक्टूबर को
मीडिया से उन्होंने कहा कि जो पत्रकार सच दिखा रहे हैं उन पत्रकारों के खिलाफ सरकार की तरफ से मुकदमे लिखे जा रहे हैं ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन की घोषणा 27 अक्टूबर मऊ हलधरपुर मैदान में अखिलेश यादव जहां आएंगे वहीं पर घोषणा होगी.

हमारे यहां सीट का झगड़ा नहीं
हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है, झगड़ा है तो महंगाई से और भ्रष्टाचार से है कि इससे कैसे जनता को निजात मिल जाए. प्रदेश में अमन चैन कैसे हो और हिंदू मुसलमान में जो नफरत फैलाया जा रहा है उसको लेकर लिए लड़ाई हो रही है. सरकार बनाना ही लक्ष्य है. पहले हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया तो बीजेपी की सरकार बन गई अब हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बन जाएगी.

इतनी सीटों पर राजभर समाज का दबदबा
ओपी राजभर मानते हैं कि पूर्वांचल की 100 सीटों पर राजभर समाज के लोग जीत हार तय करने की क्षमता रखते हैं. इसमें वाराणस की 5, आजमगढ़ की 10, जौनपुर की 9, देवरिया की 7, मऊ की चार और बलिया की 7 सीटें शामिल हैं.

SP को तीन ओबीसी दलों का साथ

बात अगर समाजवादी पार्टी की करें तो तीन ओबीसी दलों से पहले से उसे समर्थन हासिल है-आरएलडी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल. सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ!

आगरा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का...प्रदेश के सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे ही खुद तीन तीन लोगों की हत्या करते हैं और 9 लोग कहते हैं कि हो जाती हैं. प्रदेश सरकार उनकी गिरफ्तारी नहीं करती और आरोपी को बचाने का काम करती है. सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद गिरफ्तारी हो रही है. प्रदेश की जनता ऊब गई है महंगाई ,गुंडाराज, भ्रष्टाचार और तमाम तरह के अनियमितताओं से जनता को निजात दिलाने के लिए हम लोगों ने मोर्चा बना दिया है. 27 अक्टूबर को इसकी घोषणा हो जाएगी.

बहराइच में दर्दनाक हादसा: मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबकर मरे तीन बच्चे

WATCH LIVE TV

Trending news