आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को पार्टी के संभावित विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है.
Trending Photos
लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को पार्टी के संभावित विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में विधानसभा प्रभारियों-संभावित प्रत्याशियों के नाम हैं. बता दें इससे पहले आप ने 100 संभावित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.
दूसरी सूची में 19 ब्राह्मण, 13 दलित और पांच मुस्लिम नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. वहीं, इसके अलावा इस सूची में पिछड़े वर्ग से 29 नाम हैं. जबकि, पहली सूची में भी 100 में से 35 नाम पिछड़ा वर्ग से थे. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि संभावित प्रत्याशी अपने क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी के रूप प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे, इनका काम सही रहा तो इन्हें ही पार्टी उस क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बनाएगी.
"आम आदमी पार्टी पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
दूसरी सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीआई कार्यकर्ता व किसान भी हैं, नौजवान, सब हैं"- @SabhajeetAAP pic.twitter.com/RZJYP7PSTR
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 26, 2021
उन्होंने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान व किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है. वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी करके दूसरी सूची में घोषित सभी विधानसभा प्रभारियों को शुभकामना दीं.
यहां देखें लिस्ट
नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों/संभावित उम्मीदवारों की दूसरी सूची: pic.twitter.com/hmpK81zh7N
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 26, 2021
WATCH LIVE TV