UP School Guidelines: Omicron वेरिएंट को लेकर पहले ही सतर्क हुए स्कूल, जानें क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1057473

UP School Guidelines: Omicron वेरिएंट को लेकर पहले ही सतर्क हुए स्कूल, जानें क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआइओएस को सभी प्रोटोकॉल्स को सख्ती से फॉलो कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बच्चों के पास ऑनलाइन स्टडी का ऑप्शन हमेशा उपलब्ध है. अगर क्लासेस के दौरान किसी भी टीचर, स्टूडेंट या स्टाफ मेंबर में जुकाम, बुखार, जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें घर पहुंचाया जाए...

UP School Guidelines: Omicron वेरिएंट को लेकर पहले ही सतर्क हुए स्कूल, जानें क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस

लखनऊ:  कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant) को लेकर उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई जा रही है. ऐसे में सेकेंडरी स्कूलों में भी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी को निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश अगस्त और अक्टूबर में स्कूल खोलने के दौरान जारी किए गए निर्देशों जैसे ही हैं.

UP Chunav 2022: शिवपाल को मिला पैर टिकाने का आधार, 'स्टूल' पर खड़े होंगे सभी उम्मीदवार

ये हैं गाइडलाइंस
गाइडलाइंस के अनुसार, सभी स्कूलों को रोजाना तौर पर सैनिटाइज कराया जाएगा. सभी स्कूल कैंपस में हैंडवॉश, और सैनिटाइजर के साथ-साथ थर्मल स्कैनिंग का इंतजाम हो. बच्चों का रोजाना स्कूल आना कंपलसरी नहीं है. वहीं, अगर छात्र स्कूल आना चाहते हैं, तो इससे पहले उनके पेरेंट्स या गार्जियंस से परमिशन लेनी जरूरी होगी. इसके अलावा, एंट्री और एग्जिट के टाइम पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा. वहीं, सभी टीचर्स और बाकी स्टाफ को पूरा समय मास्क लगाकर रखना होगा. सभी बोर्ड के सभी स्कूलों में यह गाइडलाइंस फॉलो कराई जाएंगी. 

लक्षण दिखने पर तुरंत लिया जाएगा एक्शन
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआइओएस को सभी प्रोटोकॉल्स को सख्ती से फॉलो कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बच्चों के पास ऑनलाइन स्टडी का ऑप्शन हमेशा उपलब्ध है. अगर क्लासेस के दौरान किसी भी टीचर, स्टूडेंट या स्टाफ मेंबर में जुकाम, बुखार, जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें घर पहुंचाया जाए.

कानपुरवासियों का मेट्रो का सपना हुआ पूरा, शहर के सबसे सस्ते ट्रांसपोर्ट का आज पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

इवेंट के आयोजन के दौरान बरतनी होगी सख्ती
इसके अलावा, यह भी बता दें कि स्कूल में कोई इवेंट तभी कराया जाएगा, जब वहां इतनी जगह हो कि सोशल डिस्टेंसिंग कराई जा सके. अगर स्कूल में प्रेयर कराई जा रही है या किसी तरह का स्पोर्ट्स या कल्चुरल इवेंट है, तो ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए. इतना ही नहीं, सभी स्टाफ मेंबर्स का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना भी जरूरी है.

WATCH LIVE TV

Trending news