UP Weather: खत्म हुई ठंड की खुमारी, अब भीषण गर्मी की बारी! जानें अपने जिले का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1128277

UP Weather: खत्म हुई ठंड की खुमारी, अब भीषण गर्मी की बारी! जानें अपने जिले का हाल

बसंत ऋतु के बीच देश के कई हिस्सों में टेंपरेचर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने सितम ढाने शुरू कर दिए हैं. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान होने लगे हैं.

UP Weather: खत्म हुई ठंड की खुमारी, अब भीषण गर्मी की बारी! जानें अपने जिले का हाल

UP Weather Update: बसंत ऋतु के बीच देश के कई हिस्सों में टेंपरेचर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने सितम ढाने शुरू कर दिए हैं. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान होने लगे हैं. बताया जा रहा है कि यूपी की राजधानी लखनऊ का मैक्सिमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. वहीं, मिनिमम 22 डिग्री तक रह सकता है. 

ये भी पढ़ें: UP Board Exam: परीक्षा में नकल पर लगेगी लगाम, एग्जाम सेंटर से 100 मीटर के दायरे में लागू होगी धारा 144

इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 20 मार्च को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़त होगी. वहीं, आने वाले 10 दिनों में मौसम ड्राई बनेगा और ऊपर का पारा 40 डिग्री तक भी जा सकता है. फिलहाल, इससे राहत मिलती भी नहीं दिख रही क्योंकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि नॉर्थ-वेस्टर्न यूपी की ओर से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते राज्य में आ रही हैं. जितनी ज्यादा गर्मी होगी, बीमारियां बढ़ने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होता है. इसलिए सावधानी बरतना और अपना ख्याल रखना जरूरी है.

यहां जानें यूपी के कुछ जिलों का हाल, जिससे आपको अपने शहर का अंदाजा भी हो जाएगा. 

लखनऊ:
जैसा कि बताया जा रहा है, लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इसी के साथ न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा.

वाराणसी
जानकारी के मुताबिक, आज काशी में मैक्सिमम टेंपरेचर 36 डिग्री तो वहीं मिनिमम तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है. हो सकता है यहां हल्के बादल छाए रहें.

अयोध्या
रामनगरी अयोध्या में सबसे ज्यादा तापमान रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 39.3 और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा.

प्रयागराज
प्रयागराज में मैक्सिमम टेंपरेचर 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हल्के बादल छाए रहने की संभावना.

कानपुर
कानपुर में आज अधिकतम 35 और न्यूनतम 20 डिग्री तापमान रह सकता है. मौसम साफ रहेगा.

गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है. यहां भी बताया जा रहा है कि मौसम साफ रहेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news