यूपी के अधिकांश जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा. हालांकि जैसे-जैसे रात ढलती गई ठंडी हवाएं चलने लगीं.
Trending Photos
Cold Wave Alert in Up, Uttar pradesh weather updates: यूपी में रविवार को कोहरे और धुंध से राहत देखने को मिली. हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कुशीनगर सहित आसपास के जिलों में अगले 5 दिनों तक बर्फीली हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
36 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में शनिवार रात से ही शीतलहर शुरू हो गई, हालांकि रविवार सुबह अधिकांश जगह मौसम साफ रहा. मौसम विभाग ने सोमवार यानी 16 जनवरी को UP के 36 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं इस दौरान शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. कई शहरों पर तापमान 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा सकता है. इससे गलन और बढ़ जाएगी. वहीं, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बरेली सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बरेली सबसे ठंडा शहर रहा. यहां तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की स्पीड 7 किमी प्रति घंटे है. वहीं, प्रयागराज में पिछले 10 दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी से शनिवार को थोड़ी राहत मिली. सुबह और रात के समय कोहरा पहले की तुलना में थोड़ा कम दिखाई दिया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में NCR में ऑरेंज अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ों पर हो रही बफबारी को लेकर उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन तक शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 3 दिन शीतलहर का सितम इस कदर होगा कि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है.
DAILY WEATHER BULLETIN DATED 15-01-2023 pic.twitter.com/iOUcplE6J7
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) January 15, 2023
WATCH: पति ने गर्भवती पत्नी पर ढाया ऐसा जुल्म, देखकर रूह तक कांप जाएगी