Viral Jokes: हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने के लिए रोजाना मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि उन्हें तनाव से मुक्ति मिल सके और वे खुश रहें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के वायरल जोक्स...
Trending Photos
Viral Jokes in Hindi: आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा 'हंसना जरूरी है', भले ही आपको हंसी आए या ना आए. ऐसा इसलिए क्योंकि हंसने से तमाम बीमारियां दूर रहती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. साथ ही दिमाग की कसरत भी होती है. अगर आप हंसना- हंसाना अपनी आदतों में शुमार कर लेते हैं, तो स्ट्रेस आपके आस-पास भी नहीं भटकेगा. इन फायदों को देखने के बाद हंसना तो बनता है. यही वजह है कि हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने के लिए रोजाना मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि उन्हें तनाव से मुक्ति मिल सके और वे खुश रहें. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.....
1. संता इलेक्शन में खड़ा हुआ, उसे सिर्फ 3 वोट मिले.
उसने पुलिस से जेड प्लस सिक्यॉरिटी मांगी.
पुलिस: तुम्हें सिक्यॉरिटी क्यों चाहिए?
संता: जिस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हैं, तो मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Viral Jokes: महिला को लेने पहुंचे यमराज, फिर जो हुआ सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
2. पत्नी: काश मैं न्यूज पेपर होती, कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो उठाते.
पति: मैं भी यही सोचता हूं, काश तुम न्यूज पेपर होती, तो मुझे रोज नई तो मिलती.
3. पप्पू की मां- उठ पप्पू भूकंप आ रहा है, घर गिर रहा है.
पप्पू- सो जाओ मां, तुम फिक्र क्यों कर रही हो. घर गिरेगा तो मकानमालिक का, हम तो किरायेदार हैं.
पप्पू की मां बेहोश...
ये भी पढ़ें- Viral Jokes: तलाक के बाद बीवी फिर करना चाहती थी पति से शादी,वजह जान हो जाएंगे लोटपोट
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH LIVE TV