Viral Jokes: टीचर- कॉपी और पेन कहां है? पिंटू ने दिया ऐसा शायराना जवाब सुनते ही मैडम का चढ़ा पारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1269342

Viral Jokes: टीचर- कॉपी और पेन कहां है? पिंटू ने दिया ऐसा शायराना जवाब सुनते ही मैडम का चढ़ा पारा

Majedar Chutkuke: हम अपने रीडर्स के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.....

सांकेतिक तस्वीर.

Majedar Chutkule: हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है. हंसने किसी थेरेपी से कम नहीं है. हंसते रहने से ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक परेशानियां भी दूर रहती हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स तनाव ना लें और खुश रहें. इसलिए हम अपने रीडर्स के लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

1. इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
बॉस बेहोश.....!

यह भी पढ़ें- Bijnor CBSE Result: बिजनौर में धृताची गुप्ता ने 12वीं में किया टॉप, हासिल किए 99.4%
 
2. बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है. 
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है. 

3. टीचर-  कॉपी और पेन कहां हैं ?
पिंटू- जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गए चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.
फिर क्या था....पड़े खूब थप्पड़.

यह भी पढ़ें- Jokes: संता ने बताया कि दुनिया में कौन से दो तरह के नेटवर्क सबसे तेज हैं, सुनकर आपकी छूट जाएगी हंसी

4.  पति: आज रोटियां जल कैसे गईं?
पत्नी: क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं...!
पति: तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी के जलने का क्या लेना-देना?
पत्नी: रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं. 

5. पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो!!
पति: भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है??
पत्नी: तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न...!!!
पति: अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है..!!

यह भी पढ़ें- Jokes: गप्पू ने बताया शादी का मतलब, सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

National Flag Day: पिंगली वेंकैया से पहले भी कइयों ने बनाए थे भारत के ध्वज, जानें आजादी से पहले कैसा दिखता था झंडा..

Trending news