योगी सरकार E-shram Card होल्डर्स को देगी बड़ी सौगात, कामगारों के बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1163477

योगी सरकार E-shram Card होल्डर्स को देगी बड़ी सौगात, कामगारों के बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला

सीएम योगी ने पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से 1 लाख लोगों को कवर करने की कोशिश शुरू करने के लिए कहा. प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पोर्टल पर विकसित करने का निर्देश भी दिया है.

 

 

योगी सरकार E-shram Card होल्डर्स को देगी बड़ी सौगात, कामगारों के बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला

नई दिल्लीः श्रम और रोजगार मंत्रालय की श्रम योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है. इस योजना के अंतर्गत तय समय पर सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों के बैंक अकाउंट में किस्त ट्रांसफर की जा रही है. इसी दौरान अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रम योजना के पोर्टल पर रजिस्टर्ड 8.26 करोड़ श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का फायदा देने के निर्देश दिए हैं.

ग्रेटर नोएडाः यमुना विकास क्षेत्र में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की होगी स्थापना, 2041 मास्टर प्लान की तैयारी हुई शुरू

कामगारों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
सीएम योगी ने पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से 1 लाख लोगों को कवर करने की कोशिश शुरू करने के लिए कहा. प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पोर्टल पर विकसित करने का निर्देश भी दिया है. सीएम योगी ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि वह लोक कल्याण संकल्प पत्र की घोषणा को जल्द लागू करें. उन्होंने कहा कि कामगारों के बच्चों को स्नातक तक का एजुकेशन निशुल्क दिया जाए. 

बोर्ड में इतने निर्माण कामगार रजिस्टर्ड
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड में अभी 1.43 करोड़ निर्माण कामगार रजिस्टर्ड है. मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक, निर्माण श्रमिकों को 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. श्रम विभाग श्रमिक बस्तियों की परेशानियों को दूर करने के लिए रीडेवलपमेंट प्लान बनाएगा. 

UP Police SI PET 2022: UPPRPB ने जारी किया 9534 दरोगा भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा शेड्यूल, देखें डिटेल

ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता
सफाई कर्मचारी, ब्यूटी पार्लर वर्कर, गार्ड, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्टा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, चाय वाला, सब्जी का ठेला लगाने वाला, खदान मजदूर, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, मूर्तिकार, हेल्पर, डेरी वाले, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, पेपर हॉकर, वार्डबॉय, मंदिर के पुजारी आदि ई-श्रम कार्ड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

अगर आप गर्मियों में बिजली के बिल से हैं परेशान, तो ये है आपके लिए बेहद काम की खबर 

ऐसे करें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 
1.पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड बैंक, पासबुक, बिजली बिल या राशन कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. 
2.इसके बाद योजना की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. 
3.यहां स्क्रीन पर आप 'Register on eSHRAM'पर क्लिक करें. 
4.इसके बाद आप अपना फोन नंबर जो कि आधार से जुड़ा हो दर्ज करें. 
5.फिर फिर कैप्चा कोड डालें अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
6.इसके बाद पोर्टल पर आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news