बरेली के तालाब से चोरी हुईं उत्तराखंड के मंत्री की 30,000 मछलियां, जांच में जुटी UP पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand729893

बरेली के तालाब से चोरी हुईं उत्तराखंड के मंत्री की 30,000 मछलियां, जांच में जुटी UP पुलिस

केयरटेकर मदनलाल साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मंत्री रेखा आर्य के तालाब में लगभग 30,000 मछलियां थीं, जो गायब हैं. तालाब से मछलियों की चोरी कर ली गई हैं.

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य. (File Photo)

सुबोध मिश्रा/बरेली: एक बार यूपी के सपा नेता आजम खां की भैंसे चोरी हो गई थीं, अब उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के तालाब से तीस हजार मछलियां चोरी हो गई हैं. मंत्री आर्य के तालाब से मछलियां चोरी होने के बाद पुलिस विभाग आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गया है. मछली चोरी का आरोप मंत्री के ही पुराने केयरटेकर पर लगा है. बरेली पुलिस ने नए केयरटेकर की तहरीर पर पूर्व केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गैरसैंण पर हरीश रावत के बयान से गरमाई सियासत, BJP ने पूछा- आखिर क्या सोचते हैं वो?  

दरअसल, उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रेखा आर्य की ससुराल बरेली में है. यहां इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास उनका एक फार्म हाउस है.यहीं पर उनका तालाब है, जिसमें मछली पालन किया जाता है. इसकी देखरेख फार्म हाउस पर रहने वाले केयरटेकर मदनलाल साहू करते हैं. साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मंत्री रेखा आर्य के तालाब में लगभग 30,000 मछलियां थीं, जो गायब हैं. तालाब से मछलियों की चोरी कर ली गई हैं.

UP: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, SP STF एसके सिंह होंगे आजमगढ़ के नए SSP

मदनलाल ने बताया कि किसी आम व्यक्ति की हिम्मत नहीं है कि वह मंत्री जी के तालाब से मछलियां चोरी कर ले. इन मछलियों की चोरी का शक पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह पर है. साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में  विश्राम सिंह पर ही मछलियां चोरी करने का आरोप लगाया है. इज्जत नगर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

WATCH LIVE TV

Trending news