बिहार सीएम को मिली अजीबगरीब फरियाद, रिटायर्ड शिक्षक ने कहा- मेरे गांव को यूपी में शामिल करवा दीजिए
Advertisement

बिहार सीएम को मिली अजीबगरीब फरियाद, रिटायर्ड शिक्षक ने कहा- मेरे गांव को यूपी में शामिल करवा दीजिए

योगेंद्र मिश्र ने खुद नीतीश कुमार के सामने कहा कि उनका गांव यूपी से बिल्कुल सटा हुआ है. वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से महज एक किलोमीटर दूर रहते हैं...

बिहार सीएम को मिली अजीबगरीब फरियाद, रिटायर्ड शिक्षक ने कहा- मेरे गांव को यूपी में शामिल करवा दीजिए

नई दिल्ली: Bihar CM Nitish Kumar बीते सोमवार जनता दरबार में प्रदेशवासियों की दिक्कतें सुन रहे थे ताकि उनका समाधान निकाला जा सके. लेकिन इसी बीच उनके साममे एक बुजुर्ग अजीबोगरीब फरियाद लेकर आए. ऐसी फरियाद जिसे सुनकर सीएम नीतीश खुद ही नहीं समझ पाए कि क्या बोला जाए. कुछ देर के लिए वह शांत हो गए और फिर हंस पड़े. दरअसल, गोपालगंज जिले, बिहार के एक रिटायर्ड टीचर योगेन्द्र मिश्र सीएम नीतीश के सामने आए और मांग रखी कि उनके गांव को उत्तर प्रदेश में शामिल कर दिया जाए. इस अजीब मांग को सुनकर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली, लेकिन बाद में उन्हें संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया. 

किसी वीडियो को लेकर व्यथित थे नरेंद्र गिरी, एक हफ्ते पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश

यूपी से एक किलोमीटर दूर रहते हैं बुजुर्ग
योगेंद्र मिश्र ने खुद नीतीश कुमार के सामने कहा कि उनका गांव यूपी से बिल्कुल सटा हुआ है. वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से महज एक किलोमीटर दूर रहते हैं. इसको देखते हुए बुजुर्ग शिक्षक ने नीतीश कुमार से कहा कि बेहतर होगा कि उनके गांव को यूपी में जोड़ दिया जाए.

आज बिजनौर और संभल आएंगे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज और 275 करोड़ की 62 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण 

भौगोलिक स्थिति के आधार पर यूपी में शामिल होने की मांग
रिटायर्ड टीचर योगेन्द्र मिश्र ने नीतीश कुमार को बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद से ही जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. गांव की भौगोलिक परिस्थिति साफ बताती है कि उनके गांव को यूपी में होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश भी उनकी यह मांग सुनकर चौंक गए. फिर भी इस नामुमकिन सी मांग का आवेदन पूरा करने के लिए उन्होंने बुजुर्ग को संबंधित विभाग के अधिकारी के पास भेज दिया.

WATCH LIVE TV

Trending news