उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1213724

उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Tehri Road Accident: घनसाली घुतू रोड पर सौड़ के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां घनसाली घुतू रोड पर सौड़ के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक, आज करीब 2:00 बजे यूटीलिटी वाहन संख्या UK 14 TA 0932  घनसाली से ग्राम सौड़ जा रही थी. तभी पोखर गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई. वाहन में कुल 8 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों एवं थाना पुलिस की मदद से खाई से निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलिखी भेजा गया. 

मृतकों के नाम
1-लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सौड़ उम्र लगभग 66 वर्ष
2-प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम सौड़
3-गुणानंद पूर्व प्रधान पुत्र चिंतामणि उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम सौड़
4-बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल निवासी ग्राम सौड़ उम्र लगभग 65 वर्ष
5-श्रीमती हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह ग्राम सौड़ उम्र 50 वर्ष

घायलों के नाम 
1-विजय राम पुत्र केबल राम निवासी ग्राम सौड़
2-राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सौड़
3-चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा, थाना घनसालीजनपद, टिहरी-गढ़वाल

5 जून को उत्तरकाशी में हुआ था दर्दनाक हादसा
गौरतलब है कि पांच जून को उत्तरकाशी में भी एक बड़ा हादसा हो गया था. यहां चारधाम यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए थे. 

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ....

LIVE TV

Trending news