Uttarakhand Election 2022: बीजेपी-कांग्रेस की जन आशीर्वाद और परिवर्तन यात्रा, किसे मिलेगी कुर्सी?
Advertisement

Uttarakhand Election 2022: बीजेपी-कांग्रेस की जन आशीर्वाद और परिवर्तन यात्रा, किसे मिलेगी कुर्सी?

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दौर मैदानी और तराई इलाको में पूरा हो चुका है. अब बारी पहाड़ी और सीमांत विधानसभा इलाकों की है...

Uttarakhand Election 2022: बीजेपी-कांग्रेस की जन आशीर्वाद और परिवर्तन यात्रा, किसे मिलेगी कुर्सी?

विनोद कांडपाल/हल्द्वानी: उत्तराखंड में 2022 की चुनावी बिसात बिछने लगी है. अब राजनीतिक दल और जोर आजमाइश करने में लगे हैं. एक तरफ बीजेपी जनता के बीच जन आशीर्वाद रैली लेकर जा रही है, तो कांग्रेस परिवर्तन यात्रा से 2022 में सत्ता परिवर्तन करने का संदेश देने की कोशिश में जुटी हुई है.

राम जन्मभूमि में राफ्ट निर्माण कार्य शुरू, पीएम मोदी के आने के पहले हो जाएगा ये काम

परिवर्तन यात्रा कर लेकर निकलेगी कांग्रेस
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दौर मैदानी और तराई इलाको में पूरा हो चुका है. अब बारी पहाड़ी और सीमांत विधानसभा इलाकों की है. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता खजान गुड्डू के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2022 के दंगल में ताल ठोकने वाले सभी दावेदार परिवर्तन यात्रा से जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं.

कांग्रेस को खुद में परिवर्तन की आवश्यक्ता
बीजेपी नेताओं के मुताबिक, कांग्रेस को पहले अपने अंदर परिवर्तन की आवश्यकता है. क्योंकि अभी तक जहां भी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा निकली, वहां कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाज़ी निकलकर सामने आ गई. लिहाज़ा बीजेपी विकास कार्यों के दम पर जनता के बीच जायेगी और 2022 में अपना परचम राज्य में लहरायेगी.

नरेंद्र गिरी मौत मामला: बैंक डॉक्यूमेंट से मैच हुए सुसाइड नोट के सिग्नेचर, होगी फॉरेंसिक जांच

किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद
2022 के दंगल में जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय बतायेगा, लेकिन सियासी उठापटक के बीच सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जाने की कोशिश कर रहे हैं. देखना यही है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से परिवर्तन होगा या बीजेपी को जन आशीर्वाद फिर से मिलेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news