गांववाले जमा करते रहे गाढ़ी कमाई और ऐश करता रहा पोस्टमास्टर, अब शिकंजे में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand807145

गांववाले जमा करते रहे गाढ़ी कमाई और ऐश करता रहा पोस्टमास्टर, अब शिकंजे में

 डाक विभाग की प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने और जाली पासबुक एवं दस्तावेज तैयार किए जाने पर आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमे में  धारा 467, 468 एवं 471 का इजाफा किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तरकाशी: पहाड़ों में रहकर पैसा कमाना और उसे जोड़ना बेहद मेहनत का काम है. फिर भी अपने भविष्य के लिए यहां रहने वाले लोग पैसा जोड़कर तरह-तरह की योजनाओं में इंवेस्ट करते हैं, ताकि उनका कल सुरक्षित रह सके. पटूड़ी गांव के ग्रामीण भी ऐसा ही कर रहे थे. वो अपने नजदीकी थाती धनारी पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग योजनाओं में अपना पैसा लगा रहे थे.  फिर एक दिन उन्हें पता चला कि उनकी गाढ़ी कमाई पर ऐश तो कोई और काट रहा है, जबकि उनके पासबुक पर हो रही एंट्री फर्जी है. 

कैसे पता चला गड़बड़झाला?
पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा कर रहे ग्रामीणों को गड़बड़झाले की ख़बर तब लगी जब कुछ ग्रामीण अपने खातों से पैसे निकालने पहुंचे. उन्हें पता चला कि उनके खातों में 90 फीसदी रकम तो जमा ही नहीं हुई थी. अनुमान के मुताबिक पोस्ट ऑफिस से 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये गायब थे. 

जीवन भर किराये के मकान में रहने वाला वो शख्स, जिसे महिलाओं ने माना 'सरदार'

पोस्ट मास्टर करता था झूठी एंट्री
मामला तीन महीने पहले का है. पटूड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत ने थाती ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर धर्म सिंह शाह पर उनके खाते में जमा रकम के गबन का आरोप लगाया था. जानकारी होने पर अन्य लोगों ने भी अपने खातों की पड़ताल की, तो रकम गायब मिली. इस पर धर्मेंद्र रावत ने पुलिस में आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले का खुलासा होने पर करीब दो करोड़ रुपये का हेरफेर सामने आ रहा है. डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर को निलंबित कर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले में ऊपरी अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई क्योंकि 2014 से अभी तक पोस्टऑफिस में ऑडिट तक नहीं करवाया गया है.

मास्टरस्ट्रोक: जनता खुश या नाखुश, CM योगी गांव-गांव जाकर खुद लेंगे विकास कार्यों का जायजा

आखिरकार हत्थे चढ़ा गबन का आरोपी 
डुंडा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया गया. इसके खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. डाक विभाग की प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने और जाली पासबुक एवं दस्तावेज तैयार किए जाने पर आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमे में  धारा 467, 468 एवं 471 का इजाफा किया गया है. न्यायालय में उसकी पेशी के बाद ग्रामीणों को उनके खातों से निकाली गई धनराशि मिलने की उम्मीद जगी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news