Deoria News: स्कूल में दिन का खाना खाकर सोए, सुबह सैंकड़ों बच्चों की तबीयत हो गई खराब, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2369888

Deoria News: स्कूल में दिन का खाना खाकर सोए, सुबह सैंकड़ों बच्चों की तबीयत हो गई खराब, एक की मौत

UP News: देवरिया में खाना खाकर बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आई. कुछ बच्चों ने पेट दर्द तो कुछ ने उल्टी की शिकायत की. बड़ी तादात में बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया.

Deoria News

त्रिपुरेश त्रिपाठी/ देवरिया: देवरिया के एक कॉलेज में खाना खाकर बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ बच्चों ने पेट दर्द तो कुछ ने उल्टी और कुछ बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत की. बड़ी तादात में बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामला जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहरौना में चलाए जा रहे पंडित दिन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज का है जहां आज सैंकड़ों की तादात में छात्र बीमार पड़ गए. 

जहां विगत सोमवार को बासी भोजन करने के बाद इस कॉलेज के 80 छात्र बीमार हो गए थे. जिन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अभी भी 61 बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. एक छात्र शिवम यादव जिसकी उम्र 15 वर्ष थी वह काफी गंभीर हालत में था उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान शिवम यादव की मौत हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि शिवम यादव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शेष सभी जो अस्पताल में है वह ठीक हैं.

बच्चे खतरे से बाहर 
दरअसल, जानकारी है कि कल यहां पर छात्रों ने शाम के समय भोजन किया था और सुबह इनकी तबियत खराब होने लगी. बताया जा रहा है कि बच्चों को सुबह का भोजन शाम को परोसा गया था. सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम अधिकारी स्कूल परिसर में पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. कॉलेज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है. फिलहाल, सूचना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है और जो बच्चे ज्यादा सीरियस हैं उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है. 

शुरुआत में तीन बच्चे
दूसरी ओर मौके पर पहुंचे विधायक ने जानकारी दी कि सुबह का भोजन शाम को दिया गया है. फिलहाल, बच्चे ठीक हैं पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी पहुंचे. सभी ने बच्चों का हाल-चाल जाना. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए है. वहीं जिलाधिकारी ने ये बताया कि शुरुआत में तीन बच्चे ही मेडिकल कॉलेज आए पर फिर थे लेकिन अब 20 से 25 बच्चे यहां आए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चे ठीक हैं.

और पढ़ें- Varanasi News: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने की कार्रवाई, छापे से मची भगदड़ 

Trending news